राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्य सरकार ने पेसा एक्ट में किया संशोधन, उदयपुर में आयोजित हुई कार्यशाला - Pesa Act Amendment News

उदयपुर में शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से उदयपुर और नियमों को लेकर किए गए संशोधन की कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में राज्य सरकार की ओर से लागू किए गए पेसा एक्ट प्रावधान और नियमों को लेकर विस्तार से मंथन किया गया.

उदयपुर पेसा एक्ट कार्यशाला, Udaipur Pesa Act Workshop

By

Published : Oct 11, 2019, 10:46 PM IST

उदयपुर.जिले में शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से पेसा एक्ट प्रावधान और नियमों को लेकर किए गए संशोधन की कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस आयोजन में उदयपुर, डूंगरपुर बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, पाली और सिरोही जिले से आए विभिन्न विभागों के अधिकारी और एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

उदयपुर में पेसा एक्ट को लेकर हुई कार्यशाला

बता दें कि उदयपुर के टीआरआई सभागार में शुक्रवार को राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य सरकार की ओर से लागू किए गए पेसा एक्ट प्रावधान और नियमों को लेकर विस्तार से मंथन किया गया. टीआरआई डायरेक्टर दिनेश जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्थान पंचायती राज उपबंधों का उनके अनुसूचित क्षेत्रों में लागू होने संबंधी अधिनियम के सुचारू क्रियान्वयन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया.

पढ़ें- खाद्य मंत्री मीणा की हाईटेक जन सुनवाई, कंप्यूटर सेटअप लगवा तुरंत कराया समस्या समाधान

जानकारी के अनुसार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उदयपुर, डूंगरपुर बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, पाली और सिरोही जिले से आए विभिन्न विभागों के अधिकारी और एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बता दें कि यह सभी प्रशिक्षणार्थी अपने-अपने जिलों में पेसा एक्ट के सुचारू क्रियान्वयन को लेकर ब्लॉक और तहसील स्तर में काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details