राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीण्डर में पहली बार निकाली जाएगी श्रीधर भगवान की रथयात्रा - उदयपुर

जिले के प्रसिद्ध श्रीधर मन्दिर से पहली बार 4 जुलाई को रथ यात्रा निकाली जाएगी. इसको लेकर श्रीधर जी मन्दिर सेवा प्रन्यास द्वारा रथ यात्रा के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है.

प्रसिद्ध श्रीधर मन्दिर

By

Published : Jul 4, 2019, 11:34 AM IST

भीण्डर (उदयपुर).भीण्डर के प्रसिद्ध श्रीधर मन्दिर से पहली बार उदयपुर के जगदीश मन्दिर के तर्ज पर 4 जुलाई को रथ यात्रा निकाली जाएगी. श्रीधर जी मन्दिर सेवा प्रन्यास द्वारा रथ यात्रा के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है.रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों द्वारा अंतिम रूप दिया गया है. जिसमें रथयात्रा की रूपरेखा तैयारी की गई.

भीण्डर में पहली बार निकलेगी श्रीधर जी की रथयात्रा

मन्दिर सेवा प्रन्यास अध्यक्ष कुबेरसिंह चावड़ा ने बताया कि रथ यात्रा मन्दिर प्रागंण से दोपहर 1 बजे से शुरू होगी. रथयात्रा राजशाही ठाठ-बाट से निकाली जाएगी. जिसमें अश्व, उंट, सलामी तोप, स्वर्ण जड़ित छड़ी, रथ में भगवान श्रीधर की प्रतिमा सुशोतिभत होगी. रथ को श्रद्धालु खींचते हुए चलेंगे. रथयात्रा मन्दिर से रवाना होकर सदर बाजार, मोचीवाड़ा, बाहर का शहर, रामपोल, हॉस्पिटल रोड, सुरजपोल, नृसिंह मन्दिर, सर्राफा बाजार, रावलीपोल होते हुए पुनः मन्दिर पहुंचेगी. यहां भगवान की महाआरती की जाएगी. रथयात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details