उदयपुर.राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में 2% आरक्षण देने का फैसला प्रदेश के युवाओं के लिए फायदेमंद है. यह दावा करना है राजस्थान की खेल मंत्री अशोक चांदना का.
खिलाड़ियों के भविष्य को सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्यः खेल मंत्री चांदना बता दें, कि अपने अल्प प्रवास पर मंगलवार को उदयपुर पहुंचे राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि, प्रदेश के खिलाड़ियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है, ऐसे में अब जो खिलाड़ी सुपर एथलीट नहीं बन पाएंगे. उन्हें राज्य सरकार नौकरी देगी, ताकि उनका जीवन ठीक से निकल सके.
पढ़ेंःशिक्षा मंत्री ने स्वीकारा- सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 70 हजार 993 पद खाली, स्पीकर ने किया ये कटाक्ष
चांदना यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने एक पुरानी कहावत में भी बदलाव ला दिया और कहा कि, पहले कहावत थी कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब, लेकिन अब इस कहावत में बदलाव का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि, अब कहावत होगी पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब लेकिन खेलोगे कूदोगे तो बनोगे लाजवाब.
पढ़ेंःरोडवेज के बेड़े में 876 नई बसें जुड़ेगी, 76 बसों की हुई खरीद : परिवहन मंत्री
इस दौरान मंत्री साधना ने प्रदेश के अंदर सरकार द्वारा किए जा रहे बदलाव की भी जमकर तारीफ की और कहा कि सिर्फ खेल ही नहीं हर विभाग में प्रदेश की कांग्रेस सरकार कार्य कर रही है जो जनता समर्पित है और जनता के लिए है.