राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विश्व पर्यटन दिवस: देश-दुनिया में झीलों के लिए प्रसिद्ध उदयपुर में लाखों की संख्या में आते हैं पर्यटक

लेकसिटी उदयपुर राजस्थान और भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपनी झीलों के लिए काफी प्रसिद्ध है. देश दुनिया की हजारों पर्यटक हर वर्ष उदयपुर की प्राकृतिक झीलों को निहारने यहां पहुंचते हैं. आइए विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर आपको भी बताते हैं आखिर देश दुनिया में उदयपुर की झीलें इतनी प्रसिद्ध क्यों है..

udaipur tourism, World Tourism Day, उदयपुर पर्यटन स्थल, विश्व पर्यटन दिवस

By

Published : Sep 26, 2019, 9:19 PM IST

उदयपुर.राजस्थान का उदयपुर देश दुनिया में अपनी झीलों के लिए काफी प्रसिद्ध माना जाता है. प्रदेश और देश के साथ ही विदेशी पर्यटक भी उदयपुर की ऐतिहासिक विरासत के साथ ही यहां की झीलों को निहारने बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं. इसी वजह से उदयपुर को झीलों की नगरी भी कहा जाता है. उदयपुर में मुख्य रूप से 5 झील हैं. जिनमें पिछोला झील, फतेहसागर झील, स्वरूप सागर झील, रंग सागर झील और गोवर्धन सागर झील शामिल है. लेकिन प्रमुख रूप से पिछोला झील और फतेहसागर झील उदयपुर की शान में चार चांद लगा रही है और इन्हीं दोनों प्रमुख झील को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं.

देश-दुनिया में झीलों के लिए प्रसिद्ध उदयपुर...विश्व पर्यटन दिवस पर स्पेशल रिपोर्ट

आपको बता दें कि उदयपुर की झील पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए भी जीवनदायिनी बनी हुई है. उदयपुर के बाशिंदों को जहां यह झील पीने के लिए पानी देती है तो वहीं उदयपुर की लगभग 40% आबादी का जीवन यापन भी झीलों पर निर्भर करता है. जहां एक ओर उदयपुर की झील उदयपुर समेत आसपास के कई इलाकों में पेयजल सप्लाई कर रही है. वहीं दूसरी ओर देश दुनिया के कई ख्यातनाम होटल उदयपुर की झीलों के आसपास बने हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से स्थानीय लोगों को भी यहां कई तरह के रोजगार के अवसर मिल रहे हैं.

पढ़ें-विश्व पर्यटन दिवस: बूंदी में घट रही पर्यटकों की संख्या...टूटी सड़कें बनी समस्या

कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि उदयपुर की प्रमुख झीलें उदयपुर के लिए जीवनदायिनी होने के साथ यहां की शान भी बन चुकी है और विश्व पटल पर उदयपुर को इन्हीं झील की वजह से लेक सिटी भी कहा जाता है. आपको बता दें कि हाल ही में उदयपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने पर्यटन के लिए कई अवार्ड भी मिले हैं और दुनिया के 10 सबसे सुंदर शहरों में उदयपुर का छठा स्थान रहा है.

उदयपुर की झील में नौकायान का लुत्फ लेते सैलानी

पढ़ें-स्पेशल रिपोर्ट: दुख, दर्द और बीमारी दूर करता है 'गवरी नृत्य'

वहीं उदयपुर में घूमने आए कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें उदयपुर और यहां की झील इतनी पसंद आई कि उन्होंने यहीं पर डेरा डाल दिया. जी हां झारखंड के रहने वाले मुकेश महतो पिछले 3 सालों से उदयपुर में रह रहे हैं. मुकेश का कहना है कि वह 3 साल पहले उदयपुर घूमने आए थे लेकिन उन्हें उदयपुर इतना पसंद आया कि उन्होंने यहीं पर नौकरी ढूंढ ली और अब यहीं के होकर रह गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details