राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Maharana Pratap Jayanti : महाराणा प्रताप की जयंती पर होगा विशेष आयोजन...प्रताप गौरव केन्द्र को निहार सकेंगे लोग - Rajasthan hindi news

उदयपुर जिले में महाराणा प्रताप की जयंती ( Maharana Pratap Jayanti) के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. गुरूवार को सायं 6 बजे प्रताप गौरव केन्द्र "राष्ट्रीय तीर्थ" में महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह एवं स्वराज गौरव यात्रा का समापन कार्यक्रम आयोजित होगा.

Maharana Pratap Jayanti
प्रताप गौरव केन्द्र

By

Published : Jun 1, 2022, 5:32 PM IST

उदयपुर.महाराणा प्रताप की जयन्ती ( Maharana Pratap Jayanti) के उपलक्ष्य में उदयपुर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. गुरूवार को सायं 6 बजे प्रताप गौरव केन्द्र "राष्ट्रीय तीर्थ" में महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह एवं स्वराज गौरव यात्रा का समापन कार्यक्रम आयोजित होगा.

प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति उदयपुर की ओर से संचालित प्रताप गौरव केन्द्र "राष्ट्रीय तीर्थ" के एकलिंग चौक में होने वाले महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह एवं स्वराज गौरव यात्रा समापन कार्यक्रम में श्री 1008 ईश्वरानंद महाराज उपाख्य उत्तम स्वामी का पावन सानिंध्य प्राप्त होगा. मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत होंगें. अध्यक्षता केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल करेंगे. मुख्य वक्ता पेट्रोन पैसिफिक विश्वविद्यालय के प्रो.भगवती प्रकाश शर्मा होगें.

पढ़े:देश भर में आज मनाई जा रही महाराणा प्रताप की जयंती, मुख्यमंत्री गहलोत ने किया नमन

2 व 3 जून को टिकट में विशेष छूट: वैसे तो प्रताप गौरव केन्द्र के दर्शन करने का टिकट 160 रूपए प्रति व्यक्ति है. लेकिन महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में 2 व 3 जून को प्रातः 9.30 से 6 बजे के मध्य शहरवासी एवं पर्यटक मात्र 50 रूपए में प्रताप गौरव केन्द्र के दर्शन करते हुए हल्दी घाटी विजय युद्ध दीर्घा, राजस्थान दीर्घा, रोबोटिक शो, लाइट एंड साउंड शो भारत दर्शन, राजस्थान दीर्घा,क्रांति दीर्घा, महाराणा प्रताप चित्र प्रदर्शनी,डाक्यूमेंटी फिल्म भी देख सकेगें, साथ ही भक्तिधाम मंदिर में बने नौ मंदिर एवं भारत माता मंदिर में भी दर्शन कर सकेंगे. विशेष बात यह भी है कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 57 फीट ऊंची प्रतिमा के समीप से दर्शन करते हुए पुष्पांजलि भी अर्पित कर सकेंगे.

महाराणा प्रताप की जयन्ती के दिन 2 जून को प्रातः 8 बजे प्रताप गौरव केन्द्र में स्थित महाराणा प्रताप की 57 फीट ऊंची प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया जाएगा. तत्पश्चात माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी. सायं 6 बजे एकलिंग चौक में महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह एवं स्वराज गौरव यात्रा का समापन कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम के निमित्त संपूर्ण परिसर को आकर्षक रूप से साज सज्जा करते हुए विद्युत लडियों से रोशन किया जाएगा. विशेष बात यह है कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रत्येक जन को हल्दीघाटी की माटी से तिलक लगाकर प्रवेश कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details