उदयपुर.रविवार को अपने अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. मेघवाल ने देश भर में चल रहे नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. जबकि यह बिल देश की जनता के हित में है. इस बिल से भारत के मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है.
वहीं इस दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा हाल ही में हुए 'भारत बचाओ रैली' पर भी कटाक्ष किया और कहा कि कांग्रेस की रैली का नाम भारत बचाओ की जगह 'कांग्रेस बचाओ' होना चाहिए था. क्योंकि भारत देश तो काफी तेजी से तरक्की कर रहा है. स्थिति इस देश में सिर्फ कांग्रेस पार्टी की बिगड़ी हुई है.
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि देश विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. हर चीज में परिवर्तन लाया जा रहा है, ताकि देश की जनता को आधुनिक युग से जुड़ा जा सके. मेघवाल ने कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी बदलाव खाया जा रहा है. बीएस-4 से बीएस-6 की तरफ भारत आगे बढ़ रहा है. जो देश में हो रहे विकास और परिवर्तन को दर्शाता है.