राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खास बातचीत: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना - उदयपुर न्यूज

रविवार को अपने अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. मेघवाल ने देश भर में चल रहे नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. पूरी बातचीत पढ़ें...

Arjun ram Meghwal interview, अर्जुन राम मेघवाल बातचीत
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

By

Published : Dec 16, 2019, 4:04 AM IST

उदयपुर.रविवार को अपने अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. मेघवाल ने देश भर में चल रहे नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. जबकि यह बिल देश की जनता के हित में है. इस बिल से भारत के मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

वहीं इस दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा हाल ही में हुए 'भारत बचाओ रैली' पर भी कटाक्ष किया और कहा कि कांग्रेस की रैली का नाम भारत बचाओ की जगह 'कांग्रेस बचाओ' होना चाहिए था. क्योंकि भारत देश तो काफी तेजी से तरक्की कर रहा है. स्थिति इस देश में सिर्फ कांग्रेस पार्टी की बिगड़ी हुई है.

केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि देश विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. हर चीज में परिवर्तन लाया जा रहा है, ताकि देश की जनता को आधुनिक युग से जुड़ा जा सके. मेघवाल ने कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी बदलाव खाया जा रहा है. बीएस-4 से बीएस-6 की तरफ भारत आगे बढ़ रहा है. जो देश में हो रहे विकास और परिवर्तन को दर्शाता है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

वहीं इस दौरान देशभर में हो रही बलात्कार की घटनाओं पर भी मेघवाल ने अपनी बात रखी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. मेघवाल ने कहा कि बीजेपी ने विश्व को नारा दिया था 'मेक इन इंडिया' आप आए और भारत में काम करें. लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने दुनिया को नारा दिया है 'रेप इन इंडिया' जोकि सरासर गलत है. ऐसे में राहुल गांधी अब जब तक संसद में माफी नहीं मांगेंगे हम लोग संसद नहीं चलने देंगे.

पढ़ें- भारत बचाओ रैली के बाद दिल्ली से जयपुर लौटे मुख्यमंत्री गहलोत

वहीं राजस्थान प्रदेश में भाजपा की गिरते ग्राफ को लेकर भी मेघवाल ने अपनी बात रखी और कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बदलने से ऐसा नहीं हुआ. उपचुनाव की स्थिति कुछ और थी. नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने काफी बेहतर परिणाम दिए हैं. मेघवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को साइडलाइन करने की बात से इनकार किया और कहा कि वह हमारी पार्टी के नेता हैं और सतीश पूनिया उनको साथ लेकर काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details