राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

EXCLUSIVE : राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का बयान - 'राहुल गांधी भारत का भविष्य' - Sachin Pilot

राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा है कि राहुल गांधी की आवाज को दबाने वाले भूल कर रहे हैं, राहुल गांधी देश का भविष्य हैं. राजस्व मंत्री ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. ईटीवी भारत के साथ खास मुलाकात में उन्होंने प्रदेश और देश की राजनीति पर खुलकर बात की...

EXCLUSIVE  राजस्व मंत्री हरीश चौधरी
EXCLUSIVE राजस्व मंत्री हरीश चौधरी

By

Published : Sep 6, 2021, 10:25 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 10:53 PM IST

उदयपुर.राजस्थान के 6 जिलों में हुए पंचायत चुनाव के बाद आए परिणाम से कांग्रेस गदगद नजर आ रही है. यही वजह है कि कांग्रेस के नेता अब प्रदेश भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी सोमवार को उदयपुर के प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी से खास बातचीत की.

राजस्थान मंत्री ने इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी को देश का भविष्य बताया और प्रदेश भाजपा पर भी प्रहार किये. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के सवालों का खुलकर जवाब दिया.

सवाल- राजस्व विभाग में आप किस तरह काम कर रहे हैं.

जवाब- 2 अक्टूबर से राजस्थान शहरों संग अभियान शुरू किया जा रहा है. इसके लिए अधिकारियों से संभागीय स्तर की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं. साथ ही इस पूरे कार्यक्रम को लेकर योजनाएं बनाई जा रही हैं.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से खास बातचीत (भाग 1)

सवाल- जिला परिषद और पंचायत समितियों के नतीजों को आप किस प्रकार देखते हैं. भाजपा लगातार निशाना साध रही है.

जवाब- इस बार के परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आए हैं. हम पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता का आदेश ही सर्वमान्य होता है. जो लोग मुख्यमंत्री गहलोत की गणित को कमजोर बता रहे हैं. उनकी गणित अगर ठीक होती तो वे सीएम की कुर्सी पर बैठे होते, उनकी गणित कमजोर है इसीलिये विपक्ष में बैठे हैं.

सवाल-राजस्थान में भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार को गुटबाजी बंटी हुई सरकार कहती है.

जवाब- लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने और रखने का अधिकार है. कांग्रेस के अंदर भी लोकतंत्र है, सभी लोग अपनी बात खुलकर कह सकते हैं. हमारी पार्टी में नागपुर जैसे हालात नहीं हैं, भाजपा में नीतियां नागपुर से बनकर आती हैं और पार्टी पर थोप दी जाती हैं. हम महात्मा गांधी और नेहरू के वंशज हैं. इसलिए सभी की बात और सभी का मत होता है.

पढ़ें- Exclusive : कांग्रेस में युवाओं को किया जा रहा दरकिनार, इसलिए भाजपा का दामन थामा...अब संघर्ष के बूते कराउंगी विकास कार्य : रमा देवी

सवाल- सचिन पायलट के जन्मदिन को शक्ति प्रदर्शन के रूप में मनाया जा रहा है. आप इसे कैसे देखते हैं.

जवाब- सभी का जन्मदिन मनाने का अपना अपना तरीका होता है. इसलिए कार्यकर्ता अपने-अपने तरीके से काम करते हैं.

सवाल- राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकारों में जो लगातार टकराव देखने को मिलता है इसका क्या कारण है.

जवाब-केंद्र की मोदी सरकार किसी एक या दो व्यक्ति की नहीं होनी चाहिए.

सवाल- राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार होगा तो लावा फटेगा इसी डर कारण नहीं हो रहा क्या विस्तार.

जवाब- राजस्थान के मंत्रिमंडल का विस्तार का अधिकार मुख्यमंत्री को है. कांग्रेस पार्टी को है. ऐसे में जिन को अधिकार है वे समय पर इन सभी कामों को करेंगे. लावा फटने का इंतजार तो बीते 1 साल से लोग कर रहे हैं. ऐसे में भाजपा ने जो कृत्य किए हैं वह देश और राजस्थान की जनता ने देखा है.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से खास बातचीत (भाग 2)

सवाल- हरीश चौधरी की राजनीति को लेकर कई विधायक और अन्य लोग सवाल उठाते हैं क्या कहेंगे.

जवाब- मेरे से कोई विधायक नाराज नहीं है. इस्तीफा देने वाले विधायकों से भी मुझे कोई नाराजगी नहीं है. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग नाराज हैं, ऐसा नहीं है. लेकिन इसके बावजूद भी अगर कोई नाराज हो तो उनकी नाराजगी को दूर करना हमारा फर्ज है.

सवाल- मेवाड़ की 2 विधानसभा सीटों पर चुनाव की क्या स्थिति नजर आ रही है.

जवाब- वल्लभनगर और धरियावद दोनों ही सीटों पर कांग्रेस जीतेगी. पिछले उपचुनाव के अंदर भी कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला.

पढ़ें- राजस्थान : केंद्र में गठबंधन छोड़ा, लेकिन पंचायत समिति प्रधान चुनाव में RLP और BJP दिखी साथ-साथ

सवाल- कांग्रेस में 23 लोगों का एक गुट जो लगातार सवाल उठाता है.

जवाब- ऐसा कोई सवाल नहीं उठता कि राष्ट्रीय अध्यक्ष गांधी परिवार से होना चाहिए या नहीं, राहुल गांधी को पहले जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया और सोनिया गांधी जी कार्यकारी अध्यक्ष बनी. लेकिन इस प्रक्रिया के अंदर मुझे नहीं लगता कि किसी को कोई समस्या हो.

सवाल- राहुल गांधी लगातार आक्रामक तरीके से जनता के जनहित मुख्य उठा रहे हैं, आपका क्या कहना है.

जवाब- राहुल गांधी इकलौता नेता है जो जनता के, जनहित मुद्दे मजबूती के साथ उठाने का काम कर रहे हैं. कोरोना, महंगाई, नोटबंदी, कृषि कानून बिल के बारे में हो या फिर चाइना द्वारा जमीनों को लेकर विवाद हो, इन सभी को उन्होंने उठाने का काम किया है. लेकिन उनकी आवाज को दबाई जाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में जो लोग ये कार्य कर रहे हैं वे भूल कर रहे हैं. राहुल गांधी भारत का भविष्य हैं.

सवाल- कांग्रेस लगातार कहती कि केंद्र की मोदी सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है.

जवाब- केंद्र के मोदी सरकार अपने कॉरपोरेट मित्रों को पाने के लिए इस तरह के काम कर रही है.

Last Updated : Sep 6, 2021, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details