राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर के महाकाल मंदिर में कोरोना के खात्मे के लिए हुई विशेष आरती - महाकाल मंदिर

उदयपुर के महाकाल मंदिर में सोमवार को विशेष आरती का आयोजन किया गया. इस दौरान भगवान महाकाल से कोरोना संक्रमण के खात्मे की कामना की गई.

udaipur news, rajasthan news, उदयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
उदयपुर के महाकाल मंदिर में कोरोना के खात्मे को लेकर हुई विशेष आरती

By

Published : Jul 14, 2020, 1:03 AM IST

उदयपुर.प्रदेश के महाकाल मंदिर में सोमवार को विशेष आरती का आयोजन किया गया. सावन के दूसरे सोमवार को पुजारी परिवार के चुनिंदा सदस्यों के बीच महाकाल मंदिर में शाम की विशेष आरती हुई. इस दौरान भगवान महाकाल से कोरोना संक्रमण के खात्मे की कामना की गई.

उदयपुर के महाकाल मंदिर में कोरोना के खात्मे को लेकर हुई विशेष आरती

सावन महीने के दूसरे सोमवार के दिन उदयपुर के शिव मंदिरों में भगवान शिव की विशेष आराधना की गई. इस दौरान उदयपुर के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में भी विशेष आरती का आयोजन किया गया था. जिसमें पहली बार चुनिंदा लोग ही मौजूद रहे. बता दें कि मंदिर परिसर में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आम लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

ऐसे में पुजारी परिवार और महाकाल मंदिर ट्रस्ट के चुनिंदा सदस्यों के बीच सोमवार को विशेष आरती का आयोजन किया गया. इस दौरान महाकाल का विशेष श्रृंगार भी किया गया और जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण की समाप्ति की महाकाल से कामना भी की गई. बता दें कि इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब सावन के महीने में महाकाल मंदिर में आम भक्तों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित है.

पढ़ें:भोपालगढ़ में सावन के दूसरे सोमवार पर श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

बता दें कि सिर्फ उदयपुर ही नहीं बल्कि राजस्थान के सभी धार्मिक स्थानों पर 31 जुलाई तक आम लोगों का प्रवेश निषेध है. राजस्थान सरकार की ओर से लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते यह फैसला लिया गया है. ऐसे में अब देखना होगा कि क्या 31 जुलाई के बाद आम भक्त मंदिरों में दर्शन के लिए जा पाएंगे, या फिर यह तारीख और आगे बढ़ाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details