उदयपुर.जिला कलेक्ट्रेट सभागार में उदयपुर के सभी पुलिस अधिकारी गुरुवार को मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उदयपुर में पिछले एक साल के दौरान हुई पुलिसिंग और मौजूदा स्थिति पर बातचीत हुई. इसके बाद में उदयपुर पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई मीडिया से रूबरू होते हुए बीते साल 2019 के दौरान उदयपुर में पुलिस की कार्यशैली और पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी दी. साथ ही आने वाले वक्त में पुलिस किस लक्ष्य पर काम करने वाली है, उसको भी साझा किया.
इस दौरान बिश्नोई ने कहा कि पुलिस की ओर से उदयपुर में अपराध को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. राज्य सरकार की पहल के बाद जहां परिवाद की संख्या में इजाफा हुआ है तो साथ ही पुलिस भी आम आदमी को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए पूरी सजगता के साथ काम भी कर रही है. विश्नोई ने यह भी बताया कि साल 2020 में उदयपुर पुलिस अब साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने की दिशा में भी कारगर रणनीति के साथ काम करेगी.