उदयपुर. जब सफलता कड़ी मेहनत और चुनौतियां से मिले तो सादगी और सरलता अपने आप बरकरार रहती है. ऐसा ही दृश्य एक बार फिर देखने को मिला. उदयपुर की रहने वाली सोनल शर्मा पिछले दिनों आरजेएस की परीक्षा पास कर जज बन गई है. जज बनने के बाद सोनल शनिवार को उदयपुर कलेक्ट्री पहुंची. स्कूटी चला कर सोनल बड़ी सादगी के साथ मिठाइयों का बैग लेकर अधिकारियों से मिलने पहुंची.
जज की परीक्षा पासकर सोनल स्कूटी से पहुंची आईजी ऑफिस सोनल ने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि आईजी बिनीता ठाकुर का दफ्तर किस तरफ है. हाथों में मिठाई का बैग लेकर सोनल बिनीता ठाकुर के चेंबर में पहुंची और जैसे ही सोनल ने अपना परिचय दिया, उन्होंने अपनी कुर्सी से उठकर सोनल की पीठ थपथपाई और सोनल को बधाई दी. इस दौरान सोनल ने भी उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया और अपनी मां के हाथों से बने हुए लड्डू आईजी को खिलाएं.
आईजी को जब सोनल की परिस्थितियों और उनकी कामयाबी की कहानी सुनी, तो आईजी भी खुश हो गई. इसके बाद सोनल ने आईजी ऑफिस में मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों को लड्डू वितरित किए. मीडिया से बातचीत में सोनल ने कहा कि आईजी मैम से मिलकर बड़ी खुशी हुई. उन्होंने कहा कि जज बनने से पहले भी वह दूध बेचने का का काम करती थी.
यह भी पढ़ें-कोविड-19 वैक्सीन का ड्राई रन : कैसे होगा वैक्सीनेशन, फ्रंटलाइनर्स ने टीका लगवाने के बाद साझा किए अपने अनुभव
सोनल ने कहा कि, जो लक्ष्य मैंने हासिल किया है. इसकी सफलता का राज सब को बताना चाहती हूं, जिसे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिले. गौरतलब है कि सोनल और उसके परिवार की कहानी देश के तमाम बेटियों के लिए मिसाल है. उदयपुर के प्रताप नगर इलाके की रहने वाली सोनल का परिवार बहुत सामान्य है. पिता दूध बेचने का काम करते हैं. सोनल ने तंग हालातों के बीच अपने लक्ष्य को हासिल किया और जज बनी है.