राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: अनुकंपा नियुक्ति की चाहत में बेटे ने रची पिता को मारने की साजिश - ETV Hindi News

उदयपुर के सुखेर थाना इलाके में अनुकंपा नियुक्ति की चाहत में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या की साजिश रची. जिसके बाद आरोपी साजिश में सफल नहीं हो पाया तो प्रेमिका के साथ भाग निकला. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

udaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, उदयपुर न्यूज
उदयपुर में एक बेटे ने रची बाप को मारने की साजिश

By

Published : Oct 17, 2020, 6:42 PM IST

उदयपुर.सरकारी नौकरी के लालच में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या करने का प्रयास किया. यह मामला उदयपुर के सुखेर थाना इलाके का है. जहां पर अनुकंपा नियुक्ति की चाहत में बेटे ने अपने ही पिता की हत्या की साजिश रची और जब वह इस साजिश में सफल नहीं हो पाया तब अपनी प्रेमिका के साथ भाग निकला.

जिसके बाद पुलिस ने कुछ ही घंटों में इस गुत्थी को सुलझा दिया और पिता की शिकायत पर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि उदयपुर के सुखेर थाने में रहने वाला अंकित पालीवाल अपने दोस्त निखिल के साथ मिलकर एक रेस्टोरेंट खोलना चाहता था. जिस पर पिता की ओर से उसकी आर्थिक सहायता नहीं करने पर उसने अपने ही मित्र के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची.

पढ़ें:सवाई माधोपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, मास्टरमाइंड कांग्रेस नेत्री पूनम चौधरी 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

साथ ही अंकित ने अपने पिता की हत्या की साजिश रची थी और पिता पर आत्मघाती हमला भी किया. जिसके बाद इस पूरे घटनाक्रम में पिता की जान नहीं गई. वहीं पिता ने पूरा मामला सुखेर थाने में दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को प्रेमिका के घर से हिरासत में लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details