उदयपुर.सरकारी नौकरी के लालच में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या करने का प्रयास किया. यह मामला उदयपुर के सुखेर थाना इलाके का है. जहां पर अनुकंपा नियुक्ति की चाहत में बेटे ने अपने ही पिता की हत्या की साजिश रची और जब वह इस साजिश में सफल नहीं हो पाया तब अपनी प्रेमिका के साथ भाग निकला.
जिसके बाद पुलिस ने कुछ ही घंटों में इस गुत्थी को सुलझा दिया और पिता की शिकायत पर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि उदयपुर के सुखेर थाने में रहने वाला अंकित पालीवाल अपने दोस्त निखिल के साथ मिलकर एक रेस्टोरेंट खोलना चाहता था. जिस पर पिता की ओर से उसकी आर्थिक सहायता नहीं करने पर उसने अपने ही मित्र के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची.