राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर लूटकांड : सवा मिनट में चाकू की नोक पर लूट...24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली - robbery udaipur at knife point

राजस्थान में पर्यटकों को लुभाने के लिए 'पधारो म्हारे देस' की टेर लगाई जाती है. लेकिन पर्यटन स्थल पर सुरक्षा रामभरोसे है. उदयपुर में सवा मिनट में चाकू की नोक पर एक कपल को लूट लिया गया. पुलिस के हाथ 24 घंटे बाद भी खाली है.

udaipur youth and girl robbed
उदयपुर लूट और वायरल वीडियो

By

Published : Jun 13, 2021, 8:27 PM IST

उदयपुर. शहर के अंबामाता थाना इलाके में बड़ी तालाब के पास चाकू दिखाकर बदमाशों ने कार सवार युवक-युवती के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. चंद ही मिनट में आरोपी लूटपाट कर दो मोटरसाइकिलों से फरार हो गए. लेकिन 24 घंटे बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है.

जबकि युवती ने बहादुरी दिखाते हुए आरोपियों का वीडियो भी बना लिया था. हालांकि पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और घटना के बाद 10 टीमों का गठन किया है.

अब महिला पेट्रोलिंग टीम

पुलिस ने बड़ी तालाब और उदयसागर इलाके में पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर 5 गश्ती टीमों की व्यवस्था कर दी है. इन गश्ती दलों में लेडी पुलिस भी शामिल होगी. टीमों को अलग अलग इलाकों में 2 पारियों में लगाया गया है. ये टीमें सुबह से रात तक इलाके में दौरा करती रहेंगी. असुरक्षित महसूस करने वाले लोग पेट्रोलिंग टीम से संपर्क कर सकेंगे. इस घटना के बाद पुलिस ने बड़ी झील पर एक चेकपोस्ट स्थापित करने और सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात भी कही है.

LINK पर देखें घटना से जुड़ा VIRAL VIDEO

क्या है लूट मामला और वायरल वीडियो

बता दें कि शुक्रवार शाम एक युवक-युवती बड़ी तालाब के आसपास कार से घूमने गए थे. जहां 4 बदमाशों ने चाकू दिखाकर उनसे लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान युवती ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो जमकर वायरल हुआ तो इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी उठे.

इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेने संबंधी ट्वीट जरूर किया लेकिन अभी तक लूटकांड का खुलासा नहीं कर पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details