राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में 163.52 लाख रुपए की लागत से निखरेंगी शहर की कच्ची बस्तियां...

उदयपुर में नगर निगम गंदी बस्ती सुधार को लेकर अब नगर परिषद ने कमर कस ली है. समिति की बैठक नगर निगम कार्यालय में समिति के अध्यक्ष देवेंद्र साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इसमें कच्ची बस्ती के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की गई है. इस विकास कार्य पर 163.52 लाख रुपए खर्च आएगा.

By

Published : Dec 4, 2020, 8:08 PM IST

udaipur news, slums area develop, municipal slum area
उदयपुर में 163.52 लाख रुपए की लागत से निखरेंगी शहर की कच्ची बस्तियां

उदयपुर. नगर निगम गंदी बस्ती सुधार को लेकर अब नगर परिषद ने कमर कस ली है. समिति की बैठक नगर निगम कार्यालय में समिति के अध्यक्ष देवेंद्र साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इसमें कच्ची बस्ती के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. नगर निगम गंदी बस्ती सुधार समिति अध्यक्ष देवेंद्र साहू ने बताया कि समिति की दूसरी अहम बैठक आयोजित की गई है. बैठक में शहर की कच्ची बस्तियों में करवाए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई है. इस विकास कार्य पर 163.52 लाख रुपए खर्च आएगा.

उदयपुर में 163.52 लाख रुपए की लागत से निखरेंगी शहर की कच्ची बस्तियां

बैठक में समिति अध्यक्ष साहू द्वारा उपस्थित सदस्यों एवं निगम अधिकारियों और कर्मचारियों का ध्यान आकर्षित किया कि पिछली बैठक में सभी कच्ची बस्तियों में कराए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों की सूची मंगवाई गई थी. इसमें वार्ड नंबर एक में मुकेश गमेती, वार्ड नंबर 9 में हीरा देवी, वार्ड नंबर 16 में राजेंद्र वसिटा, वार्ड नंबर 14 में मोहसिन खान, वार्ड नंबर 28 में मुकेश शर्मा, वार्ड नंबर 40 में पूनम रावत, वार्ड नंबर 18 में महेश त्रिवेदी, वार्ड नंबर 8 में धीरज औड़ और वार्ड नंबर 25 में आशीष कोठारी से कच्ची बस्ती में कराए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों की सूची प्राप्त हुई है.

प्राप्त सूची को अध्यक्ष द्वारा बैठक में रखा गया है. बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से सभी महत्वपूर्ण कार्य करने की प्रस्ताव लिए गए. बैठक में तय किया गया कि 15 लाख रुपए की लागत से बस्तियों में रोड लाइट की व्यवस्था करवाना, 50 लाख रुपए की लागत से नई सड़कों का निर्माण करवाना, 53.52 लाख रुपए की लागत से नाली एवं सड़कों का रखरखाव करवाना और 50 लाख रुपए की लागत से विविध विकास कार्य संपन्न करवाना तय किया गया है.

यह भी पढ़ें-हनुमानगढ़ में शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, दो बच्चों सहित मां की मौत

बैठक में तय किया गया कि उदयपुर शहर में जितनी भी कच्ची बस्तियां है, उन कच्ची बस्तियों को निखार कर इस कार्यकाल में सभी बस्तियों को कच्ची बस्ती श्रेणी से हर हाल में बाहर निकालना है. बस्तियों में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो. उन्होंने कहा कि नल, लाइट एवं सड़क आदि संपूर्ण व्यवस्था उपलब्ध कराना ही लक्ष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details