उदयपुर. नगर निगम गंदी बस्ती सुधार को लेकर अब नगर परिषद ने कमर कस ली है. समिति की बैठक नगर निगम कार्यालय में समिति के अध्यक्ष देवेंद्र साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इसमें कच्ची बस्ती के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. नगर निगम गंदी बस्ती सुधार समिति अध्यक्ष देवेंद्र साहू ने बताया कि समिति की दूसरी अहम बैठक आयोजित की गई है. बैठक में शहर की कच्ची बस्तियों में करवाए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई है. इस विकास कार्य पर 163.52 लाख रुपए खर्च आएगा.
बैठक में समिति अध्यक्ष साहू द्वारा उपस्थित सदस्यों एवं निगम अधिकारियों और कर्मचारियों का ध्यान आकर्षित किया कि पिछली बैठक में सभी कच्ची बस्तियों में कराए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों की सूची मंगवाई गई थी. इसमें वार्ड नंबर एक में मुकेश गमेती, वार्ड नंबर 9 में हीरा देवी, वार्ड नंबर 16 में राजेंद्र वसिटा, वार्ड नंबर 14 में मोहसिन खान, वार्ड नंबर 28 में मुकेश शर्मा, वार्ड नंबर 40 में पूनम रावत, वार्ड नंबर 18 में महेश त्रिवेदी, वार्ड नंबर 8 में धीरज औड़ और वार्ड नंबर 25 में आशीष कोठारी से कच्ची बस्ती में कराए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों की सूची प्राप्त हुई है.