उदयपुर.जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र में मंगलवार को नहाने के दौरान दो बहनों की डूबने से मौत हो गई. झाड़ोल उपखंड के (Sisters drowned in Udaipur dam) मानसी वाकल बांध में चंदवास इलाके का यह पूरा मामला बताया जा रहा है. जहां 2 बहने नहाने के लिए गई थी, इस दौरान छोटी बहन के बांध में डूबते देख बड़ी बहन भी उसे बचाने के लिए पहुंची. लेकिन पानी गहरा होने के कारण दोनों डूब गई.
घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने (Sisters drowned in Mansi Wakal Dam) उसे मृत घोषित कर दिया. झाड़ोल थाना प्रभारी मांगीलाल ने बताया कि दोनों सगी बहन बांध के पास नहाने के लिए गई थी. अधिकारी ने बताया कि छोटी बहन के पानी में फंसने के कारण जब उसे बड़ी बहन बचाने के लिए गई तो दोनों डूब गई.