राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

झीलों की नगरी पहुंचे बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल, कर रहे Video Album की शूटिंग - उदयपुर में शूटिंग

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर जुबिन नौटियाल पिछले कुछ दिनों से झीलों के शहर उदयपुर में अपनी अपकमिंग वीडियो एलबम की शूटिंग के सिलसिले में आए है. इस दौरान सूबे के साथ बॉलीवुड के कई अन्य कलाकार भी उदयपुर में विभिन्न लोकेशंस पर टी-सीरीज के बैनर तले बन रही वीडियो एलबम की शूटिंग में मशगूल है.

udaipur news, उदयपुर समाचार
गायक जुबिन नौटियाल पहुंचे झीलों की नगरी

By

Published : Sep 1, 2020, 3:21 PM IST

उदयपुर.कोरोना वायरस संक्रमण के दौर के बाद उदयपुर में जनजीवन एक बार फिर पटरी पर आने लगा है और उदयपुर इन दिनों बॉलीवुड की पहली पसंद बनता जा रहा है. उदयपुर में अनलॉक के बाद अब एक बार फिर फिल्मी सितारों का आना शुरू हो गया है.

गायक जुबिन नौटियाल पहुंचे झीलों की नगरी

दरअसल, उदयपुर में बॉलीवुड के जाने पहचाने सिंगर जुबिन नौटियाल की वीडियो एल्बम शूट की जा रही है, जिसमें जुबिन नौटियाल के साथ ही मॉडल साक्षी मलिक और बिग बॉस फेम कई अन्य कलाकार भी शामिल है. इस दौरान उदयपुर के लालघाट फतेह सागर की पाल रानी रोड समेत विभिन्न लोकेशंस पर अपने इस वीडियो एलबम की शूटिंग करते नजर आए. इस दौरान जुबिन के चाहने वाले उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए.

पढ़ें-उदयपुर: बेदला नदी के छलकने पर ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना कर किया जल राशि का स्वागत

बता दें कि सिंगर जुबिन नौटियाल बॉलीवुड में जाना पहचाना नाम है. वहीं, नौटियाल मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं. इन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है और अब टी-सीरीज के बैनर तले जुबिन की अगली वीडियो एल्बम उदयपुर में शूट की जा रही है.

Special : नया मुकाम, नई पहचान...लेक सिटी को अब फिल्म सिटी के नाम से भी जाना जाएगा

ऐतिहासिक महल, किले और सुंदर झीलों की नगरी उदयपुर. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं. राजस्थान का कश्मीर, झीलों का शहर जैसे कई नामों से देश और दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाला उदयपुर शहर अब जल्द ही फिल्म सिटी के नए नाम से भी अपनी पहचान बनाने जा रहा है. कला क्षेत्र स्टूडियों की ओर से उदयपुर के अलसीगढ़ में इन दिनों फिल्म सिटी का निर्माण करीब 150 बीघा जमीन पर किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details