राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के दूसरे दिन गायक मामे खान ने दी प्रस्तुति - मांझी का मंदिर

झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के दूसरे दिन शनिवार को भी सभी कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी. इस दौरान गांधी ग्राउंड में जाने-माने गायक मामे खान ने प्रस्तुति दी, जिसे देखने के लिए युवाओं की काफी भीड़ लगी रही.

Udaipur news, उदयपुर की खबर
वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के दूसरे दिन गायक मामे खान ने दी प्रस्तुति

By

Published : Feb 8, 2020, 11:49 PM IST

उदयपुर.लेक सिटी में वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के दूसरे दिन शनिवार को गांधी ग्राउंड में जाने-माने भारतीय गायक मामे खान ने अपनी सुरीली आवाज से समा बांध दिया. इस दौरान मामे खान को सुनने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. इस कार्यक्रम के दौरान जैसे ही मामे खान ने अपना प्रसिद्ध गीत चौधरी गाया तो सभी अपने आप को झूमने से नहीं रोक पाए.

वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के दूसरे दिन गायक मामे खान ने दी प्रस्तुति

इस दौरान, मामे खान के साथ ही किजाकिस्तान और स्विट्जरलैंड के आर्टिस्ट ने भी शनिवार को प्रस्तुतियां दी थी. इससे पहले सुबह-सुबह उदयपुर के मांझी का मंदिर और दोपहर में फतेहसागर झील के किनारे भी वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी पहुंचे और संगीत का लुत्फ उठाया.

पढ़ें- उदयपुर में वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का आगाज, 20 देशों के कलाकार देंगे परफॉर्मेंस

बता दें कि उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का यह 5वां संस्करण है, जिसमें 20 देशों के 150 से अधिक संगीतज्ञ हिस्सा ले रहे हैं. उदयपुर में यह कार्यक्रम 3 स्थानों पर किया जा रहा है, जिसमें मांझी का मंदिर, फतेहसागर झील का किनारा और गांधी ग्राउंड शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details