उदयपुर.शहर के कृषि मंडी में बुधवार को एक बड़ा हादसा (Accident in Udaipur) हो गया. यहां अचानक एक दुकान की छत भरभरा (shop roof collapsed in udaipur) कर गिर गई. ऐसे में दुकान के अंदर मौजूद कई लोग मलबे के नीचे दब गए. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए. हिरणमगरी थाना पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एमबी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया.
फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद शासन-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. अंदर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद कृषि मंडी में बड़ी संख्या में कारोबारियों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पढ़ें.बारां में विस्फोट से मकान धराशाई...एक की मौत, दो घायल...बड़ी मात्रा में एक्सप्लोजिव बरामद
प्रत्यक्षदर्शी पहलाद अग्रवाल ने बताया कि वह अपनी दुकान के पास एक-दो लोग से बातचीत कर रहे थे तभी अचानक सूचना मिली कि उनके सामने वाली दुकान की छत गिर गई. ऐसे में 200 मीटर की दूरी पर ही दुकान थी. घटना की सूचना शासन-प्रशासन के अधिकारियों को दी गई. इससे पहले हम लोगों ने करीब 5 से 6 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. तब तक आपदा प्रबंधन और अन्य टीम आ चुकी थी.
विनायक ट्रेडिंग में चल रहा था निर्माण कार्य
जानकारी के अनुसार हिरणमगरी थाना क्षेत्र के सबीना कृषि मंडी में दुकान नंबर 10 विनायक ट्रेडिंग की छत अचानक भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में 2 ग्राहकों और एक मजदूर समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 लोग घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को एमपी अस्पताल पहुंचाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुकान नंबर 10 के पास 11 नंबर शॉप में निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान गहरी नींव खोदी जा रही थी. कहा जा रहा है कि इसी कारण दुकान की छत गिर भरभरा गई. आनन-फानन में शासन प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू किया.
सीएम ने की घायलों से मुलाकात मुख्यमंत्री गहलोत भी पहुंचे और घायलों से मुलाकात की
हादसे की सूचना मिलने के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी महाराणा भूपाल चिकित्सालय ट्रॉमा वार्ड में पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए राहत कोष से और घायलों के परिजनों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. सीएम के साथ मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला भी अस्पताल में मौजूद रहे.
एमबी अस्पताल के लिफ्ट नहीं की काम
इस दौरान एमबी अस्पताल के ट्रामा वार्ड में सीएम घायलों से मिलने के लिए थर्ड फ्लोर में लिफ्ट से ऊपर पहुंचे, लेकिन जब सीएम घायलों से मिलकर वापस लिफ्ट से नीचे आने के लिए थर्ड फ्लोर की लिफ्ट के पास पहुंचे तो अचानक वह खराब हो गई. बाद में सीएम को सीढ़ियों से नीचे उतरना पड़ा.