उदयपुर.सायरा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणों का कलवाना निवासी निर्मल जोशी नाम के युवक के साथ पुलिस ने 3 अप्रैल की रात 1 बजे बेवजह मारपीट करने की घटना को अंजाम दिया था. अब इस पूरे मामले में सायरा थाना एसएचओ को सस्पेंड (SHO and government teacher suspended) किया गया है. वहीं सरकारी शिक्षक इंद्रपाल सिंह को निलंबित कर उनकी रिपोर्टिंग मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोटडा किया गया. इस पूरे मामले में पहले ही थाने के 5 कांस्टेबलों को एसपी मनोज चौधरी सस्पेंड निलंबित किया था. जिसके बाद अब सायरा थाना एसएचओ और सरकारी शिक्षक पर गाज गिरी है.
पुलिसकर्मियों ने युवक के साथ की बेहरमी से मारपीट: थाने के पुलिसकर्मियों ने युवक के साथ इतनी बेरहमी से मारपीट की थी उसका हाथ फैक्चर हो गया. पूरे मामले पर पीड़ित की याचिका पर कोर्ट ने वारदात में शामिल पांचों कांस्टेबलों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे. शिक्षक इंद्रजीत व निर्मल के बीच ही सायरा थाना क्षेत्र के एक होटल पर विवाद हुआ था. निर्मल जोशी ने बताया कि 3 अप्रैल की रात को सायरा थाने के पुलिस के कुछ जवान शिक्षक इन्द्रपाल सिंह के साथ शराब पी रहे थे. और उन्होंने वहां खड़े निर्मल से 5 बीयर लाने के बोला. लेकिन उसने बीयर लाने से मना कर दिया. उसी रात को करीब एक बजे सायरा थाने की गाड़ी निर्मल के घर पर आई और निर्मल को बिठा कर थाने के पास ले गई. जहां थाने के पांच कांस्टेबल बाबुलाल, सुनिल, धनराज, मुकेश और राहुल ने निर्मल के साथ जमकर मारपीट की.