राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मेवाड़ के महाकालेश्वर में धूमधाम से मनाया गया शिवरात्रि का महापर्व

देश दुनिया में शिवरात्रि का महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में मेवाड़ के महाकालेश्वर मंदिर में भी अनोखी तैयारियां की गई. आइए आपको भी बताते हैं इस अनोखे मंदिर के बारे में जहां दिल से मांगी हर मनोकामना महाकाल पूरी करते हैं.

शिवरात्रि

By

Published : Mar 4, 2019, 11:33 PM IST

उदयपुर.मेवाड़ में भगवान भोलेनाथ की काफी मान्यता है. पूर्व समय में मेवाड़ की राजधानी रहे उदयपुर के राज्य एकलिंग नाथ को कहा जाता है, जिसके चलते इस पूरे संभाग में भगवान भोलेनाथ को काफी माना जाता है.

महाकालेश्वर मंदिर
शिवरात्रि के पर्व पर उदयपुर के एक मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन मात्र से कष्ट दूर हो जाते हैं. उदयपुर का महाकालेश्वर मंदिर जो शहर के बीचोंबीच फतेह सागर के नजदीक बना है, यहां भक्त जो भी सच्ची श्रद्धा से मांगता है, वह मनोकामना जल्द पूरी होती है.उदयपुर में बने महाकालेश्वर मंदिर में शिवलिंग स्थापित है तो वहीं भगवान भोलेनाथ के कई अनोखे रूप भी इस मंदिर में स्थापित किए गए हैं. जिसमें भगवान भोलेनाथ अपने वाहन नंदी बैल पर बैठे भ्रमण करते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे रूप में भगवान का वह रूप नजर आ रहा है जिसमें शिवजी के सिर से गंगा बहती दिखाई दे रही है. मान्यता है कि महाकालेश्वर मंदिर में हर सोमवार आने से भगवान भोलेनाथ सारे कष्ट हर लेते हैं, तो वहीं जीवन में सुख और समृद्धि का भी वास होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details