उदयपुर. शहर के उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर बुधवार को एक बार फिर सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई लेकिन हादसे के चलते हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया. जिसके बाद गोवर्धन विलास थाना पुलिस की टीम मौके पर वहां पहुंची और जाम को खुलवाया.
उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर एक सप्ताह में हुआ दूसरा सड़क हादसा बता दें कि उदयपुर अहमदाबाद हाईवे पर पिछले लंबे समय से काम चल रहा है. ऐसे में इस रूट पर पिछले कई दिनों से हादसों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. हाल ही में एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया था. वहीं अब बुधवार को एक ट्रॉली भी अनियंत्रित होकर पलट गई.
पढ़ें:राजस्थान हाईकोर्ट: कोरोना वायरस के चलते 1 सप्ताह के लिए नहीं होगी मुकदमों की सुनवाई
बुधवार को पलटे ट्रॉली को हटाने के लिए भी खासी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं तब तक यातायात भी काफी समय तक बाधित रहा. जिसके बाद गोवर्धन विलास थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद तीन क्रेन को मौके पर बुलाया.
यह भी पढ़ें:पायलट खेमे के विधायक भंवर लाल शर्मा का बयान, बोले- माफी अविनाश पांडे को मांगनी चाहिए, जिन्होंने पार्टी को डुबोया
जिसके बाद तीनों क्रेन की सहायता से ट्रॉली को सड़क के बीच से हटाकर किनारे किया गया और फिर यातायात बहाल हो सका. वहीं इस हादसे के बाद उदयपुर अहमदाबाद हाईवे पर लंबा जाम भी देखने को मिला. जिसके चलते राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.
बता दें कि आए दिन सड़कों पर ऐसे हादसे देखने को मिल रहे हैं. जिसके बाद भी जल्द से जल्द हाईवे व सड़कों के कार्यों को पूरा नहीं किया जा रहा है.