राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण कल से, तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक

उदयपुर में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. गुरुवार से शुरू होने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई है.

udaipur news, corona vaccination
उदयपुर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण कल से

By

Published : Feb 3, 2021, 10:56 PM IST

उदयपुर. जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई. बैठक में कलक्टर ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत बुधवार से शुरू होने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण की तैयारियों को लेकर समीक्षा की और राज्य सरकार के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए.

दूसरे चरण में 6 हजार 597 वर्कर्स को लगेगा टीका

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरूआत राजस्व अधिकारियों के टीकाकरण के साथ गुरुवार से होगी जिसके तहत जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा सुबह 10 बजे आरएनटी में पहला टीका लगवाएंगे. इस चरण में राजस्व अधिकारियों का टीकाकरण 4 फरवरी को, स्थानीय निकाय के अधिकारियों-कार्मिकों का टीकाकरण 5 को और पुलिस विभाग के अधिकारियो-कार्मिकों का टीकाकरण 6 और 7 फरवरी को निर्धारित सेशन साइट्स पर किया जाएगा. इस टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 850 राजस्व अधिकारी-कार्मिक, स्थानीय निकाय यथा नगर निगम, नगर पालिका 2750 अधिकारी-कार्मिक और पुलिस विभाग के 2997 अधिकारी-कार्मिकों का टीकाकरण किया जाएगा.

45 कार्यालयों के लिए 15 स्थानों पर होगा वैक्सीनेशन

सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में राजस्व विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के वैक्सीनेशन का कार्य गुरुवार को किया जाएगा. इसके तहत जिले के समस्त राजस्व विभागीय 45 कार्यालयों के लिए 15 अलग-अलग स्थानों पर वेक्सीनेशन किया जाएगा. उन्होंने इस संबंध में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व नियंत्रक के साथ साथ एमबी चिकित्सालय के अधीक्षक और समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार रजिस्ट्रेशन, वेरिफिकेशन, वैक्सीनेशन और ऑब्जर्वेशन का कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है.

यह भी पढ़ें-बीजेपी एसटी मोर्चा प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा, सूची जारी

कलेक्टर ने आवश्यक रूप से टीका लगाने का किया आह्वान

टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर देवड़ा ने समस्त संबंधित अधिकारियो-कार्मिकों को सुरक्षा की दृष्टि से टीका अवश्य लगाने का आह्वान किया है. इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने संबंधित विभागों के टीकाकरण के लिए निर्धारित सेशन साइट्स की जानकारी देते हुए की गई तैयारियों के बारे में अवगत कराया है.

मिशन इन्द्रधनुष की तैयारियों की समीक्षा

इसके साथ ही जिला कलक्टर ने आगामी 8 फरवरी को जिले में आयोजित होने वाले मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान की तैयारियों के बारे में समीक्षा की. इस अभियान के तहत जिले में गर्भवती महिलाओं एवं 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों टीकाकरण किया जाना है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित किए गए लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित हो, इसके लिए प्रभावी प्रयास किए जाए. कलेक्टर ने सभी को समन्वित प्रयास कर पूर्ण लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details