उदयपुर. जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई. बैठक में कलक्टर ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत बुधवार से शुरू होने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण की तैयारियों को लेकर समीक्षा की और राज्य सरकार के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए.
दूसरे चरण में 6 हजार 597 वर्कर्स को लगेगा टीका
कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरूआत राजस्व अधिकारियों के टीकाकरण के साथ गुरुवार से होगी जिसके तहत जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा सुबह 10 बजे आरएनटी में पहला टीका लगवाएंगे. इस चरण में राजस्व अधिकारियों का टीकाकरण 4 फरवरी को, स्थानीय निकाय के अधिकारियों-कार्मिकों का टीकाकरण 5 को और पुलिस विभाग के अधिकारियो-कार्मिकों का टीकाकरण 6 और 7 फरवरी को निर्धारित सेशन साइट्स पर किया जाएगा. इस टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 850 राजस्व अधिकारी-कार्मिक, स्थानीय निकाय यथा नगर निगम, नगर पालिका 2750 अधिकारी-कार्मिक और पुलिस विभाग के 2997 अधिकारी-कार्मिकों का टीकाकरण किया जाएगा.
45 कार्यालयों के लिए 15 स्थानों पर होगा वैक्सीनेशन
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में राजस्व विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के वैक्सीनेशन का कार्य गुरुवार को किया जाएगा. इसके तहत जिले के समस्त राजस्व विभागीय 45 कार्यालयों के लिए 15 अलग-अलग स्थानों पर वेक्सीनेशन किया जाएगा. उन्होंने इस संबंध में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व नियंत्रक के साथ साथ एमबी चिकित्सालय के अधीक्षक और समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार रजिस्ट्रेशन, वेरिफिकेशन, वैक्सीनेशन और ऑब्जर्वेशन का कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है.