उदयपुर.जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ. जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार यह हादसा उदयपुर की ओर से आ रही कार के पलटने से हुआ. इसी के साथ स्कूटी सवार एक दंपती भी कार की चपेट में आ गया और दूर जाकर गिरा. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को पुलिस और लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है.
हादसे के बाद जहां लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी तो वहीं लोगों ने घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि यह हादसा तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से हुआ. वहीं पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है. जिले में लगातार हादसों के ग्राफ में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है.