राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Udaipur: दुल्हन को सजाने जा रही दो बहनें नदी में डूबी, मौत - Udaipur news

उदयपुर (Udaipur) में सोमवार को दो युवतियों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने एक शव को बाहर निकाल लिया है. पुलिस (Udaipur Police) मामले की जांच कर रही है. वहीं, दूसरी युवती का शव पुलिस ने 30 घंटे बाद बाहर निकाला.

Udaipur Police, Accident in Udaipur
Udaipur

By

Published : Nov 22, 2021, 9:23 AM IST

Updated : Nov 23, 2021, 1:21 PM IST

उदयपुर. जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा (Accident in Udaipur) घटित हुआ, जिसमें 2 युवतियों की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सहाड़ा थाना क्षेत्र के पास यह हादसा घटित हुआ.

पढ़ें- Churu Road Accident: दुल्हन के भाई की सड़क हादसे में मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां

दो युवती स्कूटी से जा रही थी, इस दौरान सराड़ा थाना के बाना के समीप गोमती नदी (Gomti River) के पास स्कूटी अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. जिसमें दोनों के डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस (Udaipur Police) को सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक शव को बाहर निकाला. वहीं, 30 घंटे बाद पुलिस को दूसरी युवती का शव मिला.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनियंत्रित होकर स्कूटी नदी में जा गिरी. हालांकि, घटना किन कारणों से हुई फिलहाल इसकी भी जांच की जाएगी. पुलिस (Udaipur Police) ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

बता दें, दोनों युवतियां आपस में बहन थी और ब्यूटी पार्लर का काम करती थी. सोमवार को भी दोनों दुल्हन को सजाने के लिए अपने घर से निकली थी. इसी बीच यह हादसा हो गया और दोनों की मौत हो गई. 30 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गोताखोरों को दूसरी युवती का शव मिला.

Last Updated : Nov 23, 2021, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details