उदयपुर. प्रदेश भर में सोमवार से 10 महीने बाद स्कूलों से लॉकडाउन हट गया और आज से नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए स्कूलों में पहुंचे.
उदयपुर में खुले सभी स्कूल प्रदेशभर सहित उदयपुर में भी करीब 10 महीने बाद स्कूल खुली तो बच्चों के मन में उत्साह और उमंग नजर आया. खास बात रही कि बच्चों को स्कूल में प्रवेश के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर स्कूल में प्रवेश किया गया. ईटीवी भारत की टीम ने भी शहर की कई स्कूलों का निरीक्षण किया और जानने की कोशिश की है कि स्कूल में किस प्रकार से कोरोना गाइडलाइन किस प्रकार की जा रही है.
हमारी टीम शहर के गुरु गोविंद सिंह स्कूल पहुंची, जहां देखा कि स्कूल में प्रवेश के दौरान बच्चे को सैनिटाइज किया जा रहा था और सभी बच्चों ने चेहरे पर मास्क लगाया था. स्कूल की प्राचार्य ने बताया कि लंबे समय बाद स्कूल खुली है, बच्चों में और अध्यापकों में भी नई उर्जा है, क्योंकि वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरी दुनिया की गति पर विराम लगा दिया था, लेकिन फिर से अब स्थितियां नियंत्रण में आने लगी है. बच्चों को भी 2 गज दूरी के साथ कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है.
पढ़ें-Rajasthan School Reopening : 10 महीने बाद आज से खुलेंगे स्कूल, फॉलो करने होंगे ये नियम
उन्होंने बताया कि बच्चों के सब परिवार के सदस्यों से अनुमति पत्र भी लिखवाया जा रहा है. वहीं छात्रों ने भी बातचीत में कहा कि लंबे समय बाद स्कूल खुली है, बहुत अच्छा लग रहा है, साथियों के साथ मिलना और पढ़ाई के प्रति फिर से लगना होगा. बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से लागू की गई गाइडलाइन के अनुसार कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों के लिए आज से स्कूल शुरू हो गई.