राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Udaipur News: उदयपुर में एक निजी स्कूल में टीचर ने क्लास ग्रुप में शेयर किया अश्लील वीडियो...कहा- गलती से चला गया - school class teacher shared obscene video in school group

उदयपुर शहर की एक स्कूल में ऑनलाइन क्लास (school class teacher shared obscene video in school group) के दौरान एक शिक्षक की ओर से ग्रुप में अश्लील वीडियो शेयर करने का मामला सामने आया है.

school class teacher shared obscene video in school group
उदयपुर में एक स्कूल के ग्रुप में शिक्षक ने अश्लील वीडियो किया शेयर

By

Published : Jan 5, 2022, 3:22 PM IST

उदयपुर.शहर की एक प्रतिष्ठित स्कूल में ऑनलाइन क्लास के दौरान एक शिक्षक ने ग्रुप में अश्लील वीडियो (school class teacher shared obscene video in school group) का लिंक शेयर कर दिया. हालांकि शिक्षक ने इस पूरे घटनाक्रम को भूलवश होना बताया है.

जानकारी में सामने आया कि शिक्षक ने गणित की ऑनलाइन क्लास के दौरान ग्रुप में एक अश्लील वीडियो का लिंक डाल दिया. ग्रुप में दो छात्र-छात्राएं क्लास को अटेंड करने वाले थे. ऐसे में अध्यापक ने बताया कि मैंने गूगल मीट का लिंक कॉपी किया था.

पढ़ें.Fire in Jodhpur AIIMS : एसी प्लांट में धमाका, एम्सकर्मियों ने पाया आग पर काबू

जिसे बच्चों के लिए ग्रुप में डालना था, लेकिन इसी बीच अनायास व्हाट्सएप पर आए अन्य ग्रुप का लिंक कॉपी हो गया. ऐसे में वह लिंक स्कूल के ग्रुप में गलती से शेयर हो गया. वहीं ग्रुप से इस लिंक को हटाने का प्रयास किया गया लेकिन स्कूल का सर्वर डाउन होने के कारण नहीं हटा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details