उदयपुर. राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) में इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर है. नेता एक दूसरे को बड़ा साबित करने के लिए सियासी शोले उगल रहे हैं. इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) अपने दो दिवसीय प्रवास पर विभिन्न जिलों का दौरा कर दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पूनिया सोमवार को उदयपुर के प्रवास पर हैं.
इस दौरान उन्होंने नगर निगम के टाउन हॉल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2021) के अवसर पर योग कार्यक्रम में शिरकत की और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसी बीच पूनिया ने ईटीवी भारत से बातचीत में प्रदेश की गहलोत सरकार के ऊपर ताबड़तोड़ निशाना साधा और गहलोत सरकार को जुगाड़ की सरकार बताया, साथ ही भाजपा में चल रहे सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बीच अपनी बात रखी.
राजनीतिक बयानबाजी पर पूनिया ने क्या कहा... सतीश पूनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में बयानबाजी मीडिया और सोशल मीडिया तक सीमित है, लेकिन ऐसे में सत्ताधारी दल कांग्रेस से तुलना करें तो वहां प्रमाणित है. कांग्रेस में अपने अंतर्कलह से जूझते हुए पीसीसी चीफ को बर्खास्त करना पड़ा और अपने ही डिप्टी चीफ मिनिस्टर (Sachin Pilot) को हटाना पड़ा. उन्होंने कहा कि भाजपा सामूहिक नेतृत्व के आधार पर आगे बढ़ती है और पार्टी नेतृत्व सशक्त है, लेकिन वर्तमान में अपवाद स्वरूप कुछ बयान चल रहे हैं.
बेवजह बयानबाजी से खुद को भी नुकसान...
उन्होंने कहा कि अभी चुनाव में समय है. केंद्रीय नेतृत्व जो तय करेगा, पार्टी का संसदीय बोर्ड जो फैसला करेगा, उस नेता के पीछे चलेंगे. इसलिए काफी चीजें प्रीमेच्योर हैं. उन्होंने वर्तमान के बयानबाजी पर कहा कि हमारी पार्टी निश्चित विधान पर निश्चित प्रक्रिया से चलती है. उसका हम सब लोग पालन करते हैं. पूनिया ने आगे कहा कि व्यक्ति को अपनी पार्टी के फोरम पर बात रखनी चाहिए, साथ ही मर्यादा के भीतर बात करनी चाहिए. वर्तमान में बयान देने वालों पर उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों पर खुद को और पार्टी को भी नुकसान होता है.
पढ़ें :सियासी सेंधमारी : गहलोत की राह पर चले पायलट, दिल्ली जाने से पहले दिए ये संकेत
वहीं, आगामी गहलोत मंत्रिमंडल में होने वाले विस्तार को लेकर पूनिया ने तंज कसते हुए कहा कि यह केवल लॉलीपॉप है, जिसे गहलोत ने बीएसपी (BSP) से कांग्रेस में आए और निर्दलीय विधायकों को दीया है और अपनी पार्टी के लोगों को भी बता रखा है. इस दौरान पूनिया ने गहलोत सरकार को लेकर बड़ा दिया. उन्होंने कहा कि जिस दिन मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, उस दिन कांग्रेस में बड़ा विस्फोट होगा, इसलिए मुख्यमंत्री इस बात का परहेज भी बराबर करते आ रहे हैं.
और ज्यादा ताकत से जनता के बीच पहुंचेंगे...
पूनिया ने आगे कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता आस लगाए बैठे थे, लेकिन बहुत सारे नौकरशाहों को नियुक्तियां जरूर मिलीं. कांग्रेस के लोग इस बीच अभी भी इंतजार में हैं. मेवाड़ की दो सीटों पर होने वाले और चुनाओं को लेकर कहा कि पार्टी पूरी तरह से तैयार है. हमारी बूथ लेवल की जो इकाइयां हैं, वो काम कर रही हैं और जैसे ही चुनाव की चर्चा होगी तो हम और ज्यादा ताकत से जनता के बीच पहुंचेंगे.