उदयपुर.मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम विफल साबित हुआ. संवाद कार्यक्रम में 11 में से सिर्फ 2 प्रत्याशी ही आम छात्रों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए पहुंचे.
आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा हर साल छात्र संघ चुनाव के दौरान संवाद कार्यक्रम होता है, जिसमें जहां प्रत्याशी अपनी योजनाओं को छात्रों के समक्ष रखता है. वहीं आम छात्र सीधे प्रत्याशी से अपना सवाल पूछ सकता है लेकिन शनिवार को संवाद कार्यक्रम में प्रत्याशी और छात्रों की कमी इस कार्यक्रम को पूरी तरह फेल करती दिखाई दी. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं.
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय प्रशासन की कोशिश विफल शनिवार को सुखाड़िया विश्वविद्यालय की ओर से प्रत्याशियों और छात्रों के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसके माध्यम से छात्र संघ चुनाव में खड़े हो रहे प्रत्याशी जहां छात्रों तक अपनी बात पहुंचाते हैं तो वहीं आम छात्र भी सीधे प्रत्याशी से अपना सवाल पूछ सकता है, लेकिन इस बार मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय का संवाद कार्यक्रम पूरी तरह विफल नजर आया.
यह भी पढ़ें: जलदाय विभाग की लापरवाही, टूटी पाइप लाइन से बर्बाद हो रहा पीने का पानी
शनिवार को सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आयोजित संवाद कार्यक्रम में पहुंचना तो कुल 11 प्रत्याशियों को था, लेकिन इन प्रत्याशियों में से सिर्फ दो ही प्रत्याशी संवाद कार्यक्रम में पहुंचे. जिनमें एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मोहित शर्मा और शोध छात्र प्रतिनिधि पद के प्रत्याशी महेंद्र सिंह शामिल थे. इन दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने के बाद अपने विजन को सबके सामने रखा, लेकिन इस दौरान भी चुनिंदा छात्र ही इन दोनों प्रत्याशियों को सुनने पहुंचे थे. जिससे छात्रों को भी खासा मायूस होना पड़ा. बता दें कि छात्रों के अनुपस्थिति जहां संवाद कार्यक्रम को पूरी तरह विफल बना रही थी, वहीं कुछ छात्र जो संवाद कार्यक्रम में पहुंचे उनके हौसले भी कमजोर हो रहे थे. ऐसे में अब देखना होगा यूनिवर्सिटी प्रशासन संवाद कार्यक्रम में क्या सुधार कर पाता है.