उदयपुर. जिले के सलूंबर से विधायक अमृत लाल मीणा ने एक पुराने मामले में सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जानकारी के अनुसार उदयपुर की सलूंबर विधानसभा सीट से विधायक अमृत लाल मीणा ने सरपंच के चुनाव में पत्नी की फर्जी अंकतालिका पेश की थी.
यह मामला कोर्ट में चल रहा था. हालांकि विधायक अमृतलाल ने सोमवार को सराड़ा कोर्ट में सरेंडर कर दिया. न्यायालय ने विधायक मीणा को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
पढ़ें- नकल पर नकेल! भर्ती प्रक्रिया की खामियां दूर करने के लिए बनी कमेटी की रिपोर्ट तैयार, 15 जुलाई को सीएम गहलोत को सौंपेंगे
बता दें कि विधायक अमृत लाल ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद निचली अदालत में सरेंडर किया. विधायक की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी थी. विधायक की पत्नी की फर्जी मार्कशीट को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा था. फर्जी मार्कशीट मामले में विधायक ने कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी जिसे सोमवार को खारिज कर दिया गया.
इसके बाद विधायक अमृत लाल को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. इस पूरे मामले को लेकर विधायक पक्ष की तरफ से बहस हुई लेकिन कोर्ट ने सभी दलीलों को दरकिनार करते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने उन्हें सलूंबर लेकर गई.