उदयपुर. हिंदू नववर्ष के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंचीं साध्वी ऋतंभरा ने बड़ा बयान (Sadhvi Ritambhara big statement on Ram Mandir) देते हुए कहा कि जिस तरह से द कश्मीर फाइल्स फिल्म में कश्मीर की स्थिति को बताया है. वैसे ही राम मंदिर के 500 वर्ष के संघर्ष पर भी फिल्म बननी चाहिए जिससे लोगों को पता चले कि हमारे पुरखों ने हजारों वर्षों तक राम मंदिर के लिए मुहिम चलाकर रखी.
लोगों को पता चले कि 500 वर्ष के संघर्ष में क्या कुछ देखने को मिला जिससे सच सामने आए. उन्होंने कहा कि लोगों के आकांक्षा और अपेक्षाओं का परिणाम है कि भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. इसी के साथ उन्होंने यूक्रेन और रूस विवाद पर कहा कि इसमें सीधा साफ समझ में आ रहा है कि यूरोप और अमेरिका ने यूक्रेन को युद्ध में धकेल दिया. अब दोनों तमाशा देख रहे हैं. साध्वी ने कहा कि अमेरिका की इस तरह की फितरत रही है दूसरे की धरती को युद्ध का क्षेत्र बना लेना.