राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Sadhvi Ritambara In Udaipur : राष्ट्र के प्रति निष्ठा और सत्य मोदी का रक्षाकवच - साध्वी ऋतंभरा - पीएम मोदी सुरक्षा पर साध्वी रितंभरा

पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर साध्वी ऋतंभरा ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उदयपुर पहुंची साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Ritambara in Udaipur) ने कहा कि हम देश के बाहर की ताकतों से पहले ही लड़ रहे हैं. अब देश के अंदर भी विरोधी ताकतें समय समय पर जहर उगल रही हैं. पंजाब की घटना से देश स्तब्ध है.

Sadhvi Ritambara In Udaipur
Sadhvi Ritambara In Udaipur

By

Published : Jan 11, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 3:58 PM IST

उदयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काफिले को पंजाब में रोकने के विरोध में अब साध्वी ऋतंभरा ने विरोध जताया है. मंगलवार को साध्वी ऋतंभरा उदयपुर (Sadhvi Ritambara in Udaipur) के डबोक एयरपोर्ट पहुंचीं. जहां उन्होंने पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर अपने विचार प्रकट किये.

अब देश के अंदर विरोधी ताकतें..

साध्वी ऋतंभरा ने कहा (Sadhvi Ritambara statement on PM security lapse ) कि हम बाहर की शक्तियों से तो पहले लड़ रहे हैं, लेकिन अब देश के अंदर भी कुछ देश विरोधी ताकतें हैं जो समय-समय पर जहर उगलने का काम करती हैं. पंजाब में जिस तरह की घटना सामने आई उससे पूरा देश स्तब्ध है. साध्वी ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे विश्व से इज्जत पाई है. ऐसे में भारत का सम्मान बढ़ने के साथ ही भारत की संस्कृति सभ्यता उसका परिचय संसार में फैला है.

पीएम सुरक्षा चूक मामले में साध्वी का बयान

पढ़ें-Rajasthan BJP on PM Security Breach: गहलोत-डोटासरा के बयान पर भड़के पूनिया और राठौड़, कही ये बड़ी बात...

देश की उन्नति से जल रहे कुछ लोग..

साध्वी ने कहा कि हमारा देश जिस तरह से उन्नति प्रगति कर रहा है इससे हमारे पड़ोसी तो पहले से ही जल रहे हैं. लेकिन अब घर के लोग भी देश की उन्नति से जल रहे हैं. इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने इसमें पंजाब की घटना का जिक्र करते हुए यह बात कही. ऋतंभरा ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ पंजाब में जो घटना घटी, इसके बाद कहा जा सकता है कि उनके साथ देशवासियों और संतों का आशीर्वाद है. उनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. प्रधानमंत्री मोदी रक्षा कवच उनका सत्य है.

पढ़ें- PM Modi Security Breach: सांसद रंजीता कोली का बड़ा बयान- कहीं पंजाब और पाकिस्तान का गठबंधन तो नहीं...

मोदी का अपमान देश का अपमान..

साध्वी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को जो लोग अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं, उससे उनका जहर प्रकट हो रहा है. ऋतंभरा ने कहा कि हम लोगों को समझना चाहिए, कितनी बड़ी संख्या में आस्तीन के सांपों को हम लोग पाले बैठे हैं. जो अब जहर उगल रहे हैं. ऐसे में देश को तोड़ने वाली ताकतों को समझ लेना चाहिए कि अब समय पहले जैसा नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी का अपमान देश का अपमान है.

Last Updated : Jan 11, 2022, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details