उदयपुर.उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट बुधवार को उदयपुर स्थित अपने अल्प प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में सचिन पायलट ने प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की लहर होने का दावा किया. पायलट ने कहा कि प्रदेश में हाल ही में उपचुनाव हुए हैं. जिनमें कांग्रेस पार्टी की बंपर जीत हुई है. वहीं पूरी पार्टी और संगठन विधानसभा बाय इलेक्शन के लिए भी तैयार है.
उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि आने वाले समय में जो पंचायत के चुनाव होंगे तब मुझे पूरा विश्वास है कि ग्रामीण जनता कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद देगी. सचिन पायलट ने इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार कि कार्यकाल के वक्त नौजवानों और किसानों का विकास रुक गया था जिसे हमारी सरकार ने आने के बाद फिर से शुरू कर दिया है और इसका असर दिख रहा है.
आने वाले हर चुनाव में कांग्रेस पार्टी की होगी जीत : सचिन पायलट वहीं मनरेगा को लेकर भी सचिन पायलट ने पूर्व भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पहले सिर्फ प्रदेश में मनरेगा के अंतर्गत 9 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा था, लेकिन हमारी सरकार आने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 35 लाख हो गया है. वहीं प्रदेश की सड़कों की गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर भी सचिन पायलट ने अपनी बात रखी और कहा कि हम चाहते हैं कि राजस्थान की हर सड़क उच्चतम क्वालिटी की बने और इसके लिए हमने काम भी शुरू कर दिया है.
यह भी पढे़ं : सुषमा स्वराज के निधन पर ताई ने जताया शोक, कहा- उम्र में छोटी थी लेकिन सीखने को बहुत मिला
वहीं इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर चल रही खींचतान के सवाल को सचिन पायलट ने टाल दिया और कहा कि हम सब बस यही चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी और मजबूत हो.