उदयपुर. हुआ यूं कि भाजपा और कांग्रेस के नेता चुनावी सभाओं को संबोधित करने के बाद अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए डबोक एयरपोर्ट पहुंचे. सचिन पायलट और अजय माकन चुनावी सभा के बीच में ही अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे थे. वहीं, वेटिंग रूम की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें अजय माकन, रघुवीर मीणा, उदयलाल आंजना और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन यह सभी लोग अपने-अपने फोन में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं.
कुछ यूं मिले सचिन पायलट और गजेंद्र सिंह शेखावत, तस्वीर वायरल - गजेंद्र सिंह शेखावत
प्रदेश में मंगलवार का दिन राजनीति के लिहाज से गरम रहा. जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के नामांकन की सभा में एक-दूसरे पर जमकर बरसे और एक दूसरे नेताओं को लेकर उनपर जुबानी हमला बोला. इसी बीच उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें नजारा ही कुछ और है...
बताया जा रहा है कि जैसे ही सचिन पायलट और गजेंद्र सिंह आमने-सामने मिले तो एक दूसरे को देखकर उन्होंने चेहरे पर खुली मुस्कुराहट के साथ स्वागत किया. हालांकि, सभी लोग अपने-अपने फोन में ऐसे व्यस्त दिखाई दे रहे हैं, जैसे सभी को कोई मैसेज डिलीवर्ड हो रहा हो.
दरअसल, अजय माकन और सचिन पायलट राजसमंद की सभा को संबोधित करके दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह भी अपनी चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद एयरपोर्ट पहुंचे थे. सभी लोगों ने एक दूसरे के साथ मिलकर सभी का अभिवादन किया.