उदयपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को उदयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. अपने चार दिवसीय प्रवास पर उदयपुर पहुंचे भागवत ने उदयपुर के सेक्टर चार स्थित विद्या निकेतन विद्यालय में द्वितीय वर्ग प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया. यहां आरएसएस कार्यकर्ताओं से संवाद किया. आपको बता दें कि भागवत 4 दिन तक उदयपुर में रहेंगे. इस दौरान वह प्रताप गौरव केंद्र में बने भक्ति धाम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी रविवार को हिस्सा लेंगे.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने स्वयं सेवकों से किया संवाद - राजस्थान
अपने चार दिवसीय प्रवास पर उदयपुर पहुंचे भागवत ने उदयपुर के सेक्टर चार स्थित विद्या निकेतन विद्यालय में द्वितीय वर्ग प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया. साथ ही आरएसएस कार्यकर्ताओं से संवाद किया.
शहर के हिरणमगरी सेक्टर चार स्थित विद्या निकेतन विद्यालय में भागवत और स्वयंसेवकों की ओर से प्रणाम लिया गया. इस दौरान शिविर में शामिल होने स्वयंसेवकों ने संघ प्रमुख के समक्ष शारीरिक व्यायाम और दंड चालन का प्रदर्शन किया. इससे पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत ने प्रशिक्षण शिविर के बौद्धिक सत्र को भी संबोधित किया. भागवत रविवार शाम को प्रताप गौरव केंद्र में बने भक्ति धाम के प्राण प्रतिष्ठा और जन समर्पण समारोह में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में राम कथा मर्मज्ञ संत मुरारी बापू भी मौजूद रहेंगे.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख की पहली यात्रा है. लेकिन इस यात्रा में मोहन भागवत ने अब तक मीडिया से काफी दूरी बना रखी है. ऐसे में अब देखना होगा आर एस एस प्रमुख मीडिया से कब मुखातिब होते हैं.