उदयपुर. लेकसिटी पहुंचने पर आरएसएस चीफ के प्रवास को लेकर संघ के चित्तौड़ प्रांत के अधिकारी सहित स्वयंसेवक तैयारियों में जुटे हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार भागवत तीन दिन उदयपुर में रुकेंगे, जहां वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
संघ के जानकारों से मिली जानकारी के अनुसार मोहन भागवत उदयपुर में संघ की बैठक लेंगे, साथ ही एक प्रबुद्धजन कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. जिसमें करीब 300 से अधिक लोग शामिल होंगे. हालांकि, कार्यक्रम में वे लोग शामिल होंगे जो संघ की विचारधारा से हाल-फिलहाल दूर हैं. ऐसे में उन्हें संघ की रीति-नीति की जानकारी गोष्टी के माध्यम से दी जाएगी.
हालांकि, इस कार्यक्रम में कौन-कौन लोग शामिल होंगे, इसके लिए अभी से लिस्ट तैयार की जा रही है. मोहन भागवत 17 सितंबर को उदयपुर आएंगे तो वहीं 18 सितंबर को संघ की बैठक के साथ अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे. 19 तारीख को प्रबुद्धजन गोष्टी में भाग लेंगे जो सेक्टर चार स्थित विद्या निकेतन स्कूल में होगी. भागवत का इसी स्कूल में रुकने की व्यवस्था की गई है. भागवत के प्रवास को लेकर चित्तौड़ प्रांत के संघ के पदाधिकारियों के साथ अन्य लोग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.
पढ़ें :परिवहन विभाग ने विधानसभा में नही दिया सवाल का पूरा जवाब, आधी अधूरी तैयारी से नाराज हुए Speaker सीपी जोशी... कह दी बड़ी बात!
क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल ने बताया कि सरसंघचालक तीन दिन उदयपुर में और एक दिन भीलवाड़ा में रहेंगेत. उदयपुर में संघ के संगठन व जागरण श्रेणी के दायित्ववान कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. तीनों दिन कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं है. उदयपुर में संघ कार्यकर्ताओं के साथ संघ कार्य, सेवा कार्य, गतिविधियों व कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के प्रशिक्षण पर चर्चा करेंगे. वहीं, भीलवाड़ा में तेरापंथ के आचार्य महाश्रमण के साथ संवाद होगा. उदयपुर व जोधपुर में संघ कार्यकर्ता तैयारियां कर रहे हैं.