उदयपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief mohan bhagwat) चार दिवसीय प्रवास पर उदयपुर में है.शनिवार को भागवत शहर के सेक्टर चार स्थित विद्या निकेतन स्कूल (Vidya Niketan School) में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक प्रांत के संगठन श्रेणी के कार्यकर्ताओं संवाद किया.
27 जिलों के कार्यकर्ताओं से किया संवाद
अपने कार्यक्रम के दौरान संघ प्रमुख ने पूर्ण कालीन कार्यकर्ता एवं शाखाओं की संख्या बढ़ाने का आह्वान किया. बैठक में संघ की रचना के अनुसार उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के चित्तौड़ प्रांत के 8 विभाग चार महानगर 27 जिलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. संघचालक भागवत ने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में कोरोना की स्थिति व संघ के माध्यम से हो रहे सेवा कार्यो की जानकारी ली. साथ ही संभावित तीसरी लहर से सावधानी के मद्देनजर योजना एवं परीक्षण की आवश्यकता पर भी चर्चा की.