राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर के सुखाड़िया विश्वविद्यालय में तैनात होगा रोबोट, आगंतुकों की जांच के साथ करेगा सैनिटाइज

उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर अब रोबोट तैनात किया जाएगा. जो कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी तो लोगों को देगा, साथ ही वहां आने-जाने वाले आगंतुकों को सैनिटाइज भी करेगा.

Corona virus infection udaipur, कोरोना वायरस संक्रमण उदयपुर
सुखाड़िया विश्वविद्यालय में तैनात होगा रोबोट

By

Published : Sep 7, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 7:46 PM IST

उदयपुर. जिले के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में कोरोना से बचाव को लेकर एक अनूठी पहल की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत अब विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बहार रोबोट तैनात किया जाएगा, जो वहां आने-जाने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करेगा.

इसके साथ ही विश्वविद्यालय में आने वाले छात्र और अन्य आगंतुकों से सवाल करेगा, और उनके जवाब भी देगा सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने इसके लिए एक कार्य योजना भी शुरू कर दी है. जिसके तहत उदयपुर का सुखाड़िया विश्वविद्यालय दिल्ली से एक रोबोट खरीदने जा रहा है. यह रोबोट तकनीकी प्रशिक्षण के बाद उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में स्थापित किया जाएगा. जहां पर कोरोना के इस दौर में बचाव और आम जनता को जागरूक करने के लिए रोबोट काम करेगा.

पढ़ें-उदयपुर की जनता ने दिया कोरोना को न्योता, फतेह सागर की पाल पर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बता दें कि हिंदुस्तान में उदयपुर का मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय पहला ऐसा कॉलेज होगा. जहां इस तरह की पहल की शुरुआत की जा रही है. बीते कुछ दिनों में उदयपुर में लगातार कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा था. ऐसे में सुखाड़िया विश्वविद्यालय की ओर से अवैध अनूठी पहल पर कार्य शुरू कर दिया गया है. जिसके तहत अगले कुछ दिनों में ही उदयपुर के सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर रोबोट तैनात कर दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 7, 2020, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details