उदयपुर. जिले के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में कोरोना से बचाव को लेकर एक अनूठी पहल की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत अब विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बहार रोबोट तैनात किया जाएगा, जो वहां आने-जाने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करेगा.
इसके साथ ही विश्वविद्यालय में आने वाले छात्र और अन्य आगंतुकों से सवाल करेगा, और उनके जवाब भी देगा सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने इसके लिए एक कार्य योजना भी शुरू कर दी है. जिसके तहत उदयपुर का सुखाड़िया विश्वविद्यालय दिल्ली से एक रोबोट खरीदने जा रहा है. यह रोबोट तकनीकी प्रशिक्षण के बाद उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में स्थापित किया जाएगा. जहां पर कोरोना के इस दौर में बचाव और आम जनता को जागरूक करने के लिए रोबोट काम करेगा.