राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SPECIAL: उदयपुर के युवा बने 'रॉबिनहुड', अमीरों से लेकर गरीबों की कर रहे मदद - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में जरूरतमंद लोगों को मदद करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं तो चलाई गई. लेकिन सरकारी योजनाओं का लाभ अब भी कई लोगों को नहीं मिल पाया है. ऐसे में अब रॉबिनहुड बनकर उदयपुर के युवा जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं.

udaipur news, udaipur corona update
उदयपुर के युवा बने रॉबिनहुड

By

Published : Aug 4, 2020, 8:19 PM IST

उदयपुर. रॉबिनहुड का नाम तो आप सभी लोगों ने सुना होगा जो अमीरों को लूटता था और अमीरों से लूटा हुआ माल गरीबों में बांटता था. लेकिन उदयपुर में कुछ ऐसे रॉबिनहुड भी हैं, जो इस महामारी के दौर में जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए एक अनूठी मुहिम शुरू किए हुए हैं.

उदयपुर के युवा बने रॉबिनहुड

जी हां हम बात कर रहे हैं और रॉबिनहुड आर्मी उदयपुर की. जो 15 अगस्त से पहले उदयपुर के ग्रामीण अंचल के रहने वाले जरूरतमंद 2 लाख लोगों तक राशन किट पहुंचाने की मुहिम छेड़े हुए हैं. उदयपुर की रॉबिनहुड आर्मी के सदस्य राहुल बताते हैं कि हमारे ग्रुप की स्थापना 4 साल पहले की गई. इसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की मदद करना है जो पिछले लंबे समय से करते आ रहे हैं, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के चलते ग्रामीण अंचल की स्थिति काफी विचलित करने वाली है. जरूरतमंद लोगों के पास दो वक्त का भोजन भी नहीं है.

पढ़ेंःअजमेर: राशन डीलर के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, मौके पर पहुंचे रसद विभाग के अधिकारी

ऐसे में हमने सोशल मीडिया के माध्यम से एक मुहिम शुरू की. जिसमें लोगों से जरूरतमंद लोगों के लिए मदद मांगी. इस दौरान किसी से भी आर्थिक सहयोग नहीं लिया जा रहा. बल्कि राशन लिया जा रहा है और ऐसे में लोगों के सहयोग से अब 15 अगस्त तक 2 लाख लोगों के लिए राशन की व्यवस्था की गई है. जिसे वितरित करने का काम शुरू कर दिया गया है. अब तक लगभग 50 हजार लोगों को उदयपुर के आदिवासी अंचल में राशन पहुंचाया गया है और आगे भी यह मुहिम जारी रहेगी.

गरीबों की कर रहे मदद

पढ़ेंःअलवर: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, गेहूं के साथ अब मिलेगा चना

रॉबिनहुड आर्मी के सदस्य अभिषेक ने बताया कि हमारी आर्मी पिछले लंबे समय से काम कर रही है. सर्दी हो या बरसात जरूरतमंद लोगों के लिए उदयपुर के रॉबिनहुड हमेशा आगे रहते हैं और इसी सोच के साथ इस बार हम इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. जिसमें उदयपुर की जनता ने हमें पूरा सहयोग किया है. बता दें कि रॉबिनहुड आर्मी सिर्फ उदयपुर ही नहीं बल्कि भारत और विश्व के 12 देशों में काम कर रही है. रॉबिनहुड के नाम से शुरू की गई इस आर्मी का लक्ष्य जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details