उदयपुर. शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस में लूट की बड़ी वारदात (Loot in Udaipur) सामने आई थी. जहां पांच नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के दम पर मणप्पुरम गोल्ड में लूट की वारदात को अंजाम (Robbery in Manappuram Gold Loan Office) दिया. नकाबपोश बदमाश करीब 24 किलो सोना और 11 लाख रुपए नगद लूट कर फरार हो गए. वारदात के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ अभी खाली नजर आ रहे हैं. दिनदहाड़े उदयपुर शहर के मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस में कर्मचारियों को बंधक बनाकर बंदूक की नोक पर लूटपाट की पूरी वारदात ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.
घटना के बाद से ही उदयपुर शहर और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करवाई गई है. लेकिन अभी तक पुलिस को इस वारदात में शामिल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है. करीब 12 करोड़ रुपए के सोने के आभूषणों को लूट कर बदमाश फरार हो गए थे. पुलिस के अधिकारियों ने बैंक के सभी कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ करने के साथ जांच कर रही है. पुलिस अलग-अलग एंगल के तौर पर जांच कर रही है. क्योंकि जिस तरह से बदमाशों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. जिसे लेकर कई अनसुलझे सवाल खड़े हुए हैं.
पढ़ें:उदयपुर के मणप्पुरम गोल्ड में लूट, 24 किलो सोना और 10 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार
डिवाइस को क्यों नहीं साथ लेकर गए: इस वारदात को अंजाम देने आए 5 बदमाशों ने जहां ऑफिस में घुसकर सबसे पहले बंदूक की नोक पर कर्मचारियों को एक जगह बैठा दिया. इस दौरान एक बैंक कर्मी से बदमाशों ने बहरमी के साथ मारपीट की. हालांकि बदमाशों को ऑफिस से जुड़ी हर जानकारी का पहले से पता थी. क्योंकि बदमाश पिस्टल के साथ एक विशेष तौर का डिवाइस भी अपने साथ लेकर आए थे. ऐसे में लॉकर में रखे सोने को अपने थैले में भर लिए और लॉकर में रखे डिवाइस को वहीं फेंक कर कर चले गए.
बदमाश 21 मिनट में करोड़ो रुपए लूटकर फरार: कंपनी के ऑडिटर दुर्गेश शर्मा ने बताया कि 5 दिन पहले ही सुरक्षा से जुड़े तमाम इंस्ट्रूमेंट जांचे गए थे. हम सोने के बीच एक जीपीएस ट्रैकर डाल कर रखते हैं. ताकि चोरी हो तो पता चल जाए. लेकिन लुटेरों ने उसे वहीं छोड़ कर चले गए. वारदात के दिन ऑफिस में 6 कर्मचारी मौजूद थे. हालांकि एक कर्मचारी छुट्टी पर थी. कंपनी के इस ऑफिस में करीब 1100 लोगों का सोना जमा था. शातिर बदमाशों ने 21 मिनट के भीतर ही करोड़ों रुपए के सोने को लूट कर फरार हो गए. हालांकि यह पूरा घटनाक्रम ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
पढ़ें:उदयपुर के मणप्पुरम गोल्ड में लूट, 24 किलो सोना और 11 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार
इस वारदात के बाद ग्राहकों की उड़ी नींद: वहीं, 24 किलो सोना और लाख रुपए की लूट के बाद ग्राहकों की नींद उड़ी हुई है. सोमवार को घटना के बाद से ही ग्राहक लगातार ऑफिस पहुंचकर अपने गोल्ड की जानकारी ले रहे हैं. गोल्ड लोन ऑफिस में 1100 से लोगों का सोना जमा था. हालांकि मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक ने बयान जारी कर कहा कि डकैती के संबंध में पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं. हम ग्राहकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमारे पास गिरवी रखे गई उनकी संपत्ति का कोई नुकसान नहीं होगा. सोना पूरी तरह बीमाकृत है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: उदयपुर पुलिस फिलहाल लुटेरों को अलग-अलग स्थानों पर तलाशी कर रही है. उदयपुर से सटे इलाकों के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और बिहार भी पुलिस ने टीम भेजी है. एसपी विकास शर्मा ने बताया कि लगातार पुलिस की टीम मामले में जुटी हुई है.अलग अलग टीम बनाकर पूरे मामले की जांच की जा रही है. हम वारदात से जुड़े हर एंगल पर जांच करने में जुटे हुए हैं. जल्द ही इस मामले से जुड़े हुए अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.