उदयपुर. जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident in Udaipur) घटित हुआ. एक बस अनियंत्रित होकर अचानक सड़क पर पलटी खा गई. हादसे में करीब 12 से अधिक लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. हादसे के बाद सवारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Road Accident in Udaipur: अनियंत्रित होकर पलटी बस, 12 से अधिक लोग घायल - Rajasthan hindi News
उदयपुर में गुरुवार को एक बस अनियंत्रित होकर पलट (Road Accident in Udaipur) गई. हादसे में करीब 12 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज जारी है.
पढ़ें- Jhunjhunu: थली के पास देर रात हुआ सड़क हादसा, 2 की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सवारियों से भरी जाखड़ ट्रेवल्स की बस गुजरात के भुज से उदयपुर आ रही थी. इसी बीच बेकरिया थाना क्षेत्र के देवला चौराहा पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस सवार करीब 12 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना के बाद हाईवे मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया. हादसे के सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर बेकरिया थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और गंभीर घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर दो गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.