उदयपुर. जिले के पिंडवाड़ा हाइवे पर आज सुबह ट्रेलर ने सवारी बस को टक्कर मार (In Udaipur Trailer Hits Mini Roadways Bus) दी. बस गोगुंदा से पिंडवाड़ा जा रही थी जब रोडवेज बस को ट्रेलर ने पीछे से हिट कर दिया. इस हादसे में एक महिला सवार ने मौके पर ही दम दिया तो आधा दर्जन सवारियां घायल हो गईं.
Road Accident In Udaipur: ट्रेलर ने मारी रोडवेज बस को टक्कर, 1 की मौत आधा दर्जन घायल - उदयपुर में सड़क हादसा
उदयपुर के पिंडवाड़ा हाइवे पर ट्रेलर ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.
घटना मालवा चौराहे के समीप (Road Accident In Udaipur) हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों और बस सवारों के मुताबिक रोडवेज बस सड़क किनारे खड़ी थी. तभी अचानक हाइवे से गुजर रहे एक ट्रेलर ने पीछे से खड़ी बस को टक्कर मार दी. सूचना मिलने पर बेकरिया थाना पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची. घायलों को तुंरत अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार ट्रेलर चालक की लापरवाही से हादसा हुआ.
पढ़ें- Accident In Udaipur: उदयपुर में तेज रफ्तार पिकअप पलटी, 6 लोगों की मौत...15 से अधिक घायल