उदयपुर.जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident in Udaipur) घटित हुआ. पिंडवाड़ा हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर आकियावड़ के समीप बनी पुलिया से टकरा गई. जिसमें एक महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, बाद में मृतक की मां और पिता ने भी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पर्यटक माउंट आबू घूम कर उदयपुर की ओर जा रहे थे. तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर पुलिया के डिवाइडर से टकरा गई. हादसे के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई.
यह भी पढ़ें- भरतपुर में ओवरटेक करने के दौरान सड़क दुर्घटना में दो की मौत
ग्रामीणों की सूचना पर बेकरिया थानाधिकारी शंकरलाल राव और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने एक मासूम और महिला की हालत को नाजुक बताया है. पुलिस ने महिला के शव को जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित किया.
पुलिस में सभी शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.इस पूरे दर्दनाक हादसे की पुलिस ने परिजनों को दुख भरी सूचना दी.परिजनों के उदयपुर पहुंचने के बाद 13 फरवरी, रविवार को सभी का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
माउंट आबू घूमने आया था परिवार: मुंबई के ठाणे थाना निवासी नितिन अपनी पत्नी वॉरसी, पुत्री निलाक्षी, सास इंदिरा व ससुर महादेव के साथ अंबाजी के दर्शन कर उदयपुर की ओर आ रहे थे.तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर पुलिया की डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें वॉरसी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी.