उदयपुर. प्रदेश में जारी सियासत के बीच आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल उदयपुर के दौरे पर रहे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में हनुमान बेनीवाल ने मोदी सरकार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और सचिन पायलट(Sachin Pilot) पर जमकर निशाना साधा. बेनीवाल ने कहा कि पुत्र मोह में गहलोत धृतराष्ट्र बन गए है. उन्होंने दावा किया कि वल्लभनगर विधानसभा सीट (Vallabhnagar assembly seat) पर आरएलपी (RLP) अच्छे बहुमत से जीतेगी. बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट को आत्मसम्मान के लिए कांग्रेस पार्टी छोड़कर अपनी अलग पार्टी बनानी चाहिए.
उन्होंने वसुंधरा और अशोक गहलोत को लेकर भी सवाल खड़े किए. बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने पुत्र के राजनीतिक मुंह में धृतराष्ट्र हो गए हैं. आरएलपी पार्टी लगातार राजस्थान की जनता के मुद्दे उठा रही है. किसानों ( Farmer) के लिए केंद्र की सत्ता से टकरा गए. किसानों के मुद्दों को लेकर हम लोग सड़कों पर बैठे. उनकी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है. 2023 में आरएलपी राजस्थान में सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभर कर आएगी.