राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर के सलूंबर में कांग्रेस, भिंडर में जनता सेना और फतेहनगर में भाजपा के बने नगर पालिका अध्यक्ष

उदयपुर के तीन नगर पालिकाओं में अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के परिणाम जारी हो गए हैं. 30 साल बाद सलूंबर नगर पालिका में कांग्रेस ने तख्तापलट करते हुए अपना अध्यक्ष बनाया है.

udaipur news, municipal election
उदयपुर के तीनों नगर पालिका में अध्यक्ष पद के परिणाम जारी

By

Published : Feb 7, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 6:12 PM IST

उदयपुर. जिले के तीन नगर पालिकाओं में रविवार को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए हैं. परिणाम आने के बाद जहां 30 साल बाद सलूंबर नगर पालिका में कांग्रेस ने तख्तापलट करते हुए अपना अध्यक्ष बनाया है. वहीं फतहनगर में भाजपा को जीत मिली. सभी की निगाहें इस बार भिंडर नगरपालिका पर टिकी रही, जहां जनता सेना का अध्यक्ष बना.

बता दें कि तीनों की नगर पालिका में 25- 25 सीटे हैं, जिसमें सलूंबर नगर पालिका में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रद्युमन को जीत दर्ज हुई. इसी प्रकार भिंडर नगर पालिका चुनाव परिणाम को देखे, तो भिंडर में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों को जनता ने नकारते हुए जनता सेना पर विश्वास जताया था. जनता सेना के निर्मला भोजावत भिंडर नगर पालिका के अध्यक्ष बनी है. उन्हें कुल 13 वोट मिले हैं.

यह भी पढ़ें-निकाय प्रमुख नतीजे : मंत्रियों का 'रिपोर्ट-कार्ड' साबित हुआ परिणाम...डोटासरा, रघु शर्मा, चांदना, भाटी, विश्नोई सफल, सालेह फेल

वहीं फतेहनगर नगर पालिका में भाजपा की मंजू भील ने जीत दर्ज की है. मंजू भील ने जीत कर नगर पालिका अध्यक्ष बनी है. भिंडर में इस बार आए परिणामों के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए ही खतरे के संकेत दिखाई पड़ रहे हैं क्योंकि आने वाले समय में वल्लभनगर विधानसभा सीट पर उप चुनाव का बिगुल भी बज चुका है.

Last Updated : Feb 7, 2021, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details