राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस शहीद दिवसः उदयपुर पुलिस लाइन में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि - उदयपुर न्यूज

पुलिस शहीद दिवस के मौके पर उदयपुर में सोमवार को पुलिस लाइन में शहीदों को याद कर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस कार्यक्रम में पहले परेड हुई उसके बाद आईजी बिनीता ठाकुर, जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई और पुलिस के अन्य आला अधिकारियो ने शहीद हुए पुलिसकर्मियों को याद किया.

police martyrs Day, शहीदों को याद कर पुष्पांजलि अर्पित की

By

Published : Oct 21, 2019, 6:11 PM IST

उदयपुर. शहर में सोमवार को पुलिस शहीद दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान उदयपुर रेंज आईजी बिनीता ठाकुर, उदयपुर एसपी कैलाश विश्नोई समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी जवान मौजूद रहे. इस दौरान वीर शहीदों के परिजनों को जहां सम्मानित किया गया तो वहीं शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

वीर शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देकर किया याद

इस मौके पर पुलिस कर्मियों ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा दिये गए अहम योगदान को याद किया. इसके बाद शहीदों की याद में पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आई जी बिनीता ठाकुर और जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने वृक्षारोपण किया.

पुलिस शहीद दिवस के मौके पर हुए इस कार्यक्रम के बाद अधिकारियों ने साफ किया कि वर्ष पर्यंत पुलिस महकमे में जो पुलिसकर्मी शहीद हो जाते हैं. उन्हें 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस के मौके पर याद कर, उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाती है. इस दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को भी यहां पर बुलाकर उन्हें सांत्वना दी जाती है.

पढ़े: झालावाड़ में दीपोत्सव; यहां आज भी पुरानी परंपराएं कायम, गांवों में आज भी कुम्हार समाज को दीपों के बदले मिलता है अनाज

इस दौरान आईजी और एसपी ने कहा कि कानून के लिए बलिदान होने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना बहुत जरूरी है. बता दें कि सोमवार को उदयपुर रेंज आईजी और उदयपुर एसपी ने पौधरोपण भी किया और शहीदों को भी नमन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details