उदयपुर.सुखाड़िया विश्वविद्यालय का अतिरिक्त चार्ज संभालने के बाद गुरुवार को कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 7 सितंबर को होने वाली बैठक में इस विषय को लेकर चिंतन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फर्जी भर्ती मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सुखाड़िया यूनिवर्सिटी फर्जी भर्ती घोटाले की जांच उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में भर्ती घोटाले में लिप्त लोगों को उजागर करने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर भी प्रयास शुरू हो गए हैं. दरअसल, यह पूरा मामला राज्यपाल के पास पहुंच गया था, जिसके बाद विश्वविद्यालय की भर्ती को रद्द कर दिया गया था और जांच कमेटी का गठन किया गया. लेकिन लोगों ने जिस तरह से कमेटी पर संदेह जताया, उसके बाद उस कमेटी को ही खत्म कर दिया गया.
पढ़ें: हॉकर की मौत मामलाः मृतक की पत्नी, बेटी और मां के साथ पुलिस ने की मारपीट
सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त चार्ज संभालने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रोफेसर नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शिक्षा के मंदिर में अगर इस तरह का घोटाला हुआ है तो वह गलत है. इस भर्ती घोटाले में लिप्त लोगों को उजागर करने के लिए 7 सितंबर को होने वाली बोर्ड की बैठक में विस्तृत चर्चा की जाएगी. वहीं, इस बात की तैयारी की जाएगी कि कैसे रणनीति बनाकर इस मामले को सुलझाया जा सके.
प्रोफेसर राठौड़ ने यह भी कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही अतिरिक्त चार्ज संभाला है, लेकिन इस मामले में जो भी लिप्त हैं उनके खिलाफ कोशिश की जाएगी कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.