उदयपुर. देश दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर नीली झीलों का शहर उदयपुर पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है. इस बार दिसंबर के महीने में रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक यहां घूमने आए. पर्यटन विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिसंबर के महीने में 1 लाख 80 हजार देसी पर्यटक जबकि 1613 विदेशी पर्यटक यहां घूमने के लिए आए.
पिछले 10 सालों में दिसंबर 2021 के महीने में सर्वाधिक टूरिस्ट (Record Tourism In Lake City Udaipur in 2021) है. पर्यटक उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि दिसंबर के महीने में देश के कोने-कोने से टूरिस्ट झीलों की नगरी का लुत्फ उठाने के लिए यहां पहुंचे थे. इनका उदयपुर के पर्यटन स्थलों पर पहुंचने का सिलसिला फिलहाल जारी है. जनवरी में सर्दियों की छुट्टियां बिताने के लिए देसी-विदेशी सैलानी भारी संख्या में उदयपुर का रुख कर रहे हैं. ऐसे में सभी पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहे हैं.
उदयपुर में पर्यटकों की भीड़ पढ़ें.Tourist In Jaipur: नव वर्ष पर पिंक सिटी में पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का जमावड़ा...आमेर में उमड़ी 10 हजार पर्यटकों की भीड़
होटल व्यवसाइयों के चेहरे खिले
उदयपुर में नए साल के साथ पर्यटकों के आने का सिलसिला बढ़ रहा है. परिवार के साथ लोग यहां विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में जिले के तमाम छोटे-बड़े होटलों में बुकिंग फुल चल रही है. ऐसे में पर्यटकों की भारी भीड़ से होटल व्यवसायियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.
उदयपुर में पर्यटकों की भीड़ पढ़ें.Lake City Udaipur In 2021: उदयपुर को निहारने आए देश विदेश से लोग, शहर ने कोरोना दौर में भी कई उपलब्धियां की अपने नाम
पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि इस बार उदयपुर को कई अवार्ड मिलने की संभावनाएं हैं. दरअसल सर्दी की छुट्टियों के लिए देश-दुनिया से सैलानीयों की बंपर आवक लेक सिटी में हो रही है. इसके चलते न केवल यहां के पर्यटन स्थल आबाद हो गए हैं, बल्कि पर्यटन व्यवसाय से जुड़ा हर नुमांइदा खुश नजर आ रहा है.