राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में 62 नए कोरोना केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 325 - udaipur news

उदयपुर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को उदयपुर में अब तक के सबसे अधिक 62 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. ऐसे में उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 325 पहुंच गई है.

उदयपुर न्यूज, udaipur news
उदयपुर में 325 मरीज हुए कोरोना संक्रमित

By

Published : May 14, 2020, 11:34 PM IST

उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में गुरुवार को 62 जो अब तक के सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

बता दें कि उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनोंदिन इजाफा हो रहा है. जहां 7 दिन पहले तक सिर्फ 22 मरीज की कोरोना संक्रमित थे. लेकिन, पिछले 7 दिनों में रिकॉर्ड मरीज सामने आए हैं.

ये पढ़ें:बाड़मेर: गुजरात से ट्रक में आ रहे तंबाकू के 44 बोरे जब्त, लॉकडाउन के बाद होगा डिस्पोजल

ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा जहां शहर के आठ थाना इलाकों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. तो वहीं पूरे उदयपुर को कंटेनमेंट जोन भी घोषित कर दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को आए सभी संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही सभी को क्वॉरेंटाइन कर लिया गया है.

बता दें कि राजस्थान में उदयपुर टॉप 3 जिलों में आ गया है. जहां कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मरीज सामने आ रहे हैं. बता दें कि जयपुर, जोधपुर और अब उदयपुर राजस्थान में कोरोना वायरस के केंद्र बन गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details