उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में गुरुवार को 62 जो अब तक के सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं.
बता दें कि उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनोंदिन इजाफा हो रहा है. जहां 7 दिन पहले तक सिर्फ 22 मरीज की कोरोना संक्रमित थे. लेकिन, पिछले 7 दिनों में रिकॉर्ड मरीज सामने आए हैं.
ये पढ़ें:बाड़मेर: गुजरात से ट्रक में आ रहे तंबाकू के 44 बोरे जब्त, लॉकडाउन के बाद होगा डिस्पोजल
ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा जहां शहर के आठ थाना इलाकों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. तो वहीं पूरे उदयपुर को कंटेनमेंट जोन भी घोषित कर दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को आए सभी संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही सभी को क्वॉरेंटाइन कर लिया गया है.
बता दें कि राजस्थान में उदयपुर टॉप 3 जिलों में आ गया है. जहां कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मरीज सामने आ रहे हैं. बता दें कि जयपुर, जोधपुर और अब उदयपुर राजस्थान में कोरोना वायरस के केंद्र बन गए हैं.