राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर : भाजपा में शुरू हुई बगावत, पार्टी जिला अध्यक्ष ने कहा- मिलकर निकालेंगे हल

उदयपुर भाजपा में शुरू हुई बग़ावत को लेकर पार्टी जिला अध्यक्ष खासे चिंतित हैं. उदयपुर के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद जैन ने उपमहापौर नहीं बनाए जाने के बाद आज जहां पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया. वहीं पार्टी के वर्तमान जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने उनके इस फैसले को गलत करार दिया और संगठन सर्वोपरि कहते हुए उन्हें फिर से पार्टी लाइन में आने की हिदायत भी दी.

उदयपुर लेटेस्ट खबर, udaipur latest news, उदयपुर निगम महापौर, udaipur mayor news,  udaipur news, ताराचंद जैन लेटेस्ट न्यूज, tara chandra jain latest news
उदयपुर लेटेस्ट खबर, udaipur latest news, उदयपुर निगम महापौर, udaipur mayor news, udaipur news, ताराचंद जैन लेटेस्ट न्यूज, tara chandra jain latest news

By

Published : Nov 27, 2019, 6:54 PM IST

उदयपुर. भाजपा में महापौर पद के प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही बगावत शुरू हो गई है. ताराचंद जैन ने पार्टी के आला नेताओं पर खुद को अपमानित करने का बयान दिया है. जिसके बाद उदयपुर बीजेपी के जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

भाजपा में शुरू हुई बगावत

श्रीमाली ने कहा कि पार्टी ने ताराचंद जैन को पार्षद का उम्मीदवार बनाया और वह पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता है. वहीं उपमहापौर पद को लेकर ताराचंद जैन के चयन नहीं होने पर भी श्रीमाली ने अपनी बात रखी और कहा कि पार्टी के पार्षदों से वोटिंग के माध्यम से उपमहापौर पद के प्रत्याशी के बारे में पूछा गया था. जिसमें ताराचंद जैन को लेकर कुछ ही पार्षद सहमत है. ऐसे में पार्टी के नेताओं द्वारा पारस सिंघवी को उपमहापौर पद का प्रत्याशी बनाया गया.

यह भी पढे़ं- सरकार के 1 साल पर देंगे उद्योगों को सौगात, POLICIES में होगा परिवर्तन: मंत्री परसादी लाल मीणा

आपको बता दें कि ताराचंद जैन उदयपुर बीजेपी के 6 बार जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. ऐसे में उन्हें उपमहापौर पद का उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर आज उन्होंने खिलाफत शुरू कर दिया. ऐसे में अब देखना होगा उदयपुर भाजपा के साथ ही प्रदेश भाजपा इस पूरे मामले पर क्या रुख अपनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details