उदयपुर.राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव गहलोत शुक्रवार को उदयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत शुक्रवार को उदयपुर के कानपुर गांव पहुंचे, जहां पर उन्होंने क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए जगह का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द उदयपुर को एक नए स्टेडियम देने की बात कही.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत के उदयपुर पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और क्रिकेट प्रेमियों ने वैभव गहलोत का गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद वैभव गहलोत उदयपुर जिले के कानपुर गांव पहुंचे. जहां पर उन्होंने उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम की संभावनाओं का निरीक्षण किया. वैभव गहलोत ने पूरे क्षेत्र का जायजा लिया और अधिकारियों से भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की.