उदयपुर. प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा परिणाम में (RBSE 12th results) उदयपुर के छात्र और छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन पूरे जिले का रिजल्ट इस बार अन्य जिलों की तुलना में कम रहा. 33 जिलों में उदयपुर कॉमर्स में 25 वें तो साइंस में 29वें स्थान पर रहा. हालांकि उदयपुर संभाग के अन्य कई जिलों की अच्छी परफॉर्मेंस भी देखने को मिली है. पिछले साल जिले में कॉमर्स का रिजल्ट 99.77 प्रतिशत था, वहीं इस साल रिजल्ट 96.33 प्रतिशत रहा.
साइंस में भी पिछले साल उदयपुर का रिजल्ट 99.48 प्रतिशत था जबकि इस साल ये 94.88 प्रतिशत रहा. कोरोना काउंट के 2 साल को छोड़कर उदयपुर में परिणाम पिछले सालों के मुकाबले कम रहे. उदयपुर से प्रतापगढ़, सिरोही, पाली और चित्तौड़गढ़ आगे रहे. कॉमर्स में भी सिरोही, सवाई माधोपुर, जैसलमेर, भरतपुर और बांसवाड़ा उदयपुर से पीछे रहे.