राजस्थान

rajasthan

RBSE 12th results: कॉमर्स और साइंस के रिजल्ट में उदयपुर अन्य जिलों से पीछे

By

Published : Jun 2, 2022, 3:37 PM IST

आरबीएसई ने कक्षा 12वीं का परिणाम बुधवार को (RBSE 12th results) जारी किया. इसमें उदयपुर जिले का रिजल्ट इस बार अन्य जिलों की तुलना में कम रहा. 33 जिलों में उदयपुर कॉमर्स में 25 वें तो साइंस में 29वें स्थान पर रहा.

RBSE 12th results
राजस्थान में 12वीं का रिजल्ट घोषित

उदयपुर. प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा परिणाम में (RBSE 12th results) उदयपुर के छात्र और छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन पूरे जिले का रिजल्ट इस बार अन्य जिलों की तुलना में कम रहा. 33 जिलों में उदयपुर कॉमर्स में 25 वें तो साइंस में 29वें स्थान पर रहा. हालांकि उदयपुर संभाग के अन्य कई जिलों की अच्छी परफॉर्मेंस भी देखने को मिली है. पिछले साल जिले में कॉमर्स का रिजल्ट 99.77 प्रतिशत था, वहीं इस साल रिजल्ट 96.33 प्रतिशत रहा.

साइंस में भी पिछले साल उदयपुर का रिजल्ट 99.48 प्रतिशत था जबकि इस साल ये 94.88 प्रतिशत रहा. कोरोना काउंट के 2 साल को छोड़कर उदयपुर में परिणाम पिछले सालों के मुकाबले कम रहे. उदयपुर से प्रतापगढ़, सिरोही, पाली और चित्तौड़गढ़ आगे रहे. कॉमर्स में भी सिरोही, सवाई माधोपुर, जैसलमेर, भरतपुर और बांसवाड़ा उदयपुर से पीछे रहे.

पढ़ें. RBSE 12th results: विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परिणाम जारी, जानिए कितने बच्चे रहे सफल

संभाग में पिछड़े...

जिला साइंस प्रतिशत कॉमर्स प्रतिशत
जयपुर 97.79 95.98
बीकानेर 97.56 96.56
अजमेर 97.53 95.22
जोधपुर 97.16 97.23
कोटा 97.47 96.26
उदयपुर 96.33 94.88
भरतपुर 96.07 95.35

प्रदेशभर के आंकड़ों को देखें तो विज्ञान के रिजल्ट में उदयपुर 32वें और कॉमर्स में 28वें रैंक पर रहा. जिले में कॉमर्स के 1472 विद्यार्थियों में से 1418 विद्यार्थी सफल रहे. इसमें 842 फर्स्ट डिवीजन जबकि 511 सेकेंड और 65 थर्ड डिवीजन पास हैं. वहीं विज्ञान में 5447 विद्यार्थियों में से 5194 पास हुए. इनमें से 3901 फर्स्ट, 1276 सेकेंड और तीन थर्ड डिवीजन पास हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details